Home > Chunav > Bihar में रहने की जगह खोज रहे हैं Donald Trump? अचानक आया ऐसा आवेदन…देखकर अधिकारियों के उड़े होश

Bihar में रहने की जगह खोज रहे हैं Donald Trump? अचानक आया ऐसा आवेदन…देखकर अधिकारियों के उड़े होश

Donald Trump ने बिहार में निवास प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन दी है, जिसे देखकर प्रशासनिक अधिकारी हैरान रह गए। जब जांच हुई तो और भी भयंकर जानकारी सामने आई है।

By: Utkarsha Srivastava | Last Updated: August 6, 2025 6:08:28 PM IST



Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव करीब है और इस दौरान यहां से आए दिन अजीबो-गरीब खबरें आ रही हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का काम च ल रहा है। ऐसे माहौल में हाल ही में पता चला है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिहार के समस्तीपुर जिले में निवास प्रमाण पत्र के लिए एप्लाई किया है। ये आवेदन देखकर प्रशासन के होश उड़ गए। इसके बाद जांच की गई तो और भी चौंकाने वाला सच सामने आया। आगे जानें आखिर ट्रंप बिहार में निवास प्रमाण पत्र बनवा क्यों रहे हैं?

Bihar SIR के बीच Trump का बवाल

दरअसल, बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड ऑफिस में एक निवास प्रमाण पत्र के लिए एक आवेदन आया, जो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से था। ऑनलाइन आए इस आवेदन को देखकर प्रशासन के अधिकारी चौंक गए। इसकी जांच की गई तो फर्जीवाड़े की पुष्टी हो गई लेकिन एक और शक जताया जा रहा है, जो वाकई चिंताजनक है। पता चला है कि ये SIR पर मखौल करने की फेल कोशिश थी।

‘Trump को नहीं…PM Modi को कॉल करूंगा’, इस देश के राष्ट्रपति ने अमेरिका को किया बेइज्जत, Video देखकर लगेगा सदमा

Trump Fake Bihar Residence Certificate में क्या-क्या मिला?

इस मामले का और डीलेट्स सामने आई हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि 29 जुलाई 2025 को ऑनलाइन आवेदन संख्या BRCCO/2025/17989735 में निवास प्रमाण पत्र की एप्लीकेशन आई। इसमें आवेदनकर्ता का नाम डोनाल्ड जॉन ट्रंप लिखा है और छेड़छाड़ करके बनाई गई एक फर्जी फोटो भी लगाई गई थी। बता दें कि इस केस में साइबर अपराध के तहत FIR दर्ज हो गई है, इस शिकायत के साथ एक ईमेल आईडी भी दी गई है। अब साइबर सेल ये पता लगाने में जुटी है कि ये फर्जी आवेदन किस डिवाइस और IP एड्रेस से आया था और इसके पीछे कौन लोग हैं?

Swami Prasad Maurya के साथ हो गया कांड, Video में सिर पर 2 लड़कों ने मारी टपली, फिर चेलों ने मचाया खूनमखून

Advertisement