Uttrakhand Cloud Burst: उत्तराखंड में बारिश ने एक ही दिन में ऐसी आफत मचाई कि सब कुछ बर्बाद हो गया। हालांकि पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही थी, लेकिन पिछले दो दिनों से अचानक बदले मौसम ने राज्य के कई इलाकों में तबाही मचा दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं, मौसम विभाग भी पिछले कई दिनों से मौसम को लेकर चेतावनी दे रहा था।
11 जवान हुए लापता
पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि धराली आपदा के बाद 14 राजरिफ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी टीम के 150 जवान लगातार इस कठिन परिस्थिति में डटे हुए हैं। हालांकि यूनिट का बेस भी प्रभावित हुआ है और 11 जवान लापता हैं। फिर भी टीम पूरे साहस और दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 20 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। भारी बारिश और टूटी सड़कों के बावजूद जवान हर नागरिक की सुरक्षा के लिए डटे हुए हैं।
जानिए कितने लोग हुए लापता
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से हर तरफ तबाही वाला मंजर देखने को मिला। वहीँ इस दौरान ऊंचाई वाले इलाके में बादल फटा, जिससे खीरगंगा नदी में बाढ़ आ गई। पहाड़ से अचानक पानी का सैलाब आ टूटा। ये पानी होटल, घर और होमस्टे बहा ले गया। धराली का मुख्य बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। इस दौरान वहां का मशहूर कल्प मंदिर भी मलबे में बह गया है। इतना ही नहीं इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई है और 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं।