Home > खेल > Rohit Sharma Virat Kohli: तो वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली? जल्द होने वाला है बड़ा ऐलान

Rohit Sharma Virat Kohli: तो वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली? जल्द होने वाला है बड़ा ऐलान

Team India: भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया। फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे। हालांकि, पिछले कुछ समय से इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं।

By: Deepak Vikal | Published: August 5, 2025 8:10:21 PM IST



Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया। फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे। हालांकि, पिछले कुछ समय से इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। विराट और रोहित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है। इतना ही नहीं, उनका 2027 के वनडे विश्व कप में खेलना भी काफी मुश्किल लग रहा है।

रोहित और विराट को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई

रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। फिलहाल विराट 36 साल के हैं जबकि रोहित 38 साल के हैं।’ हालाँकि, 2027 के वनडे विश्व कप तक वह 40 साल के हो जाएँगे, इसलिए इस बड़े आयोजन को लेकर हमारी योजना स्पष्ट है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने आखिरी बार 2011 में वनडे विश्व कप जीता था और हम इस समय कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।

सूत्र ने आगे कहा, ‘दोनों ने सफ़ेद गेंद वाले क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है। दोनों खिलाड़ियों ने बहुत कुछ हासिल किया है और मुझे नहीं लगता कि अब कोई उन पर किसी तरह का दबाव डालेगा। लेकिन यह देखना भी ज़रूरी है कि अगले वनडे चक्र में वे मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहते हैं या नहीं।’

Asia Cup 2025: एशिया कप में फिर होगी पाकिस्तान के इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री, भारत के खिलाफ मचाएगा तबाही

एशिया कप 2025 में खेलते नजर आएँगे

टीम इंडिया के ये दोनों खिलाड़ी 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में खेलते नज़र आएँगे। टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है, जिसके बाद टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी। इन दोनों खिलाड़ियों से इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। विराट और रोहित एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की जीत में भी अहम भूमिका निभाना चाहेंगे।

IND vs ENG 5th Test Virat Kohli ने टीम इंडिया को दी बधाई, लेकिन कर दी ये बड़ी भूल! भड़के यूजर्स ने लपेट लिया

Advertisement