Home > देश > Aaj Ka Mausam: दिल्ली से लेकर बिहार तक…बारिश का दौर जारी, IMD ने बताया आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

Aaj Ka Mausam: दिल्ली से लेकर बिहार तक…बारिश का दौर जारी, IMD ने बताया आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

Aaj Ka Mausam: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि, 5 अगस्त तक दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

By: Sohail Rahman | Published: August 3, 2025 8:51:26 AM IST



Aaj Ka Mausam: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके एनसीआर में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 5 अगस्त तक दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, एनसीआर (बहादुरगढ़, मानेसर) में हल्की गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी लखनऊ से लेकर वाराणसी, प्रयागराज, बांदा, हमीरपुर, झांसी समेत राज्य में कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई है। जहां एक ओर राज्य में नदियां उफान पर हैं, वहीं कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी सामने आई है। फिलहाल, आने वाले दिनों में भी बारिश का क्रम जारी रह सकता है। रविवार को राज्य में मौसम सुहावना बना रह सकता है। पूर्वी यूपी में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ, गोरखपुर, बलरामपुर, देवरिया, गोंडा और श्रावस्ती समेत 48 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Malegaon Case: भगवा आतंकवाद नहीं, बल्कि…’, ऐसा क्या हुआ कई कांग्रेस पर जमकर बरसे अनिल विज, दे डाली तगड़ी नसीहत

बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना

बिहार के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, सुपौल और मधुबनी में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा पटना, बेगूसराय, मुंगेर, नालंदा, गया, नवादा, लखीसराय, जमुई, नवादा, गया, शेखपुरा में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इन जिलों में आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है।

उत्तराखंड के इन जिलों में भी बारिश की संभावना

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के देहरादून और बागेश्वर में आज गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में सूरज और बादलों की लुकाछिपी के बीच कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है। शनिवार को देहरादून में तेज बारिश हुई, लेकिन दोपहर में धूप निकलने पर उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। तेज धूप खिलने से अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, शाम को फिर से बादल छा गए।

Rajnath Singh: उनके पास सबूतों का एक परमाणु बम है तो… Rahul Gandhi के चुनाव आयोग पर आरोपों पर राजनाथ सिंह का पलटवार

Advertisement