Vikrant Massey Reaction: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी का 20 साल पुराना सपना साकार हो गया है। उन्हें ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। इस सम्मान के बाद उन्होंने अपना ये अवॉर्ड शाहरुख खान के साथ शेयर किया है।
विक्रांत मैसी को मिला पहला अवॉर्ड
दरअसल 71वें नेशनल अवॉर्ड में इस कैटेगरी में सिर्फ दो एक्टर को ये अवॉर्ड दिया गया है। शाहरुख को करियर में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। उन्हें फिल्म जवान के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। विक्रांत ने अवॉर्ड जीतने के बाद सभी को धन्यावाद कहा है।
विक्रांत मैसी ने कहा कि- सबसे पहले मैं माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सदस्यों को धन्यवाद कहता हूं, कि उन्होंने मुझे इस पुरूष्कार के योग्य समझा। मैं विधु विनोद चोपड़ा को भी धन्यवाद कहना चाहता हूं, कि उन्होंने इस फिल्म में मुझे मौका दिया।
शाहरूख खान को कहा धन्यावाद
विक्रांत मैसी ने आगे कहा, ‘आज 20 साल के लड़के का सपना सच हो गया है। मेरी एक्टिंग को सम्मान देने के लिए और आपके प्यार के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। एक्टर ने शाहरूख खान को धन्यावाद देते हुए कहा कि- शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ अवॉर्ड मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है।