Home > देश > Bihar Assembly: ‘जिसका पिता अपराधी, वो क्या…’, तेजस्वी से भयंकर भिड़े सम्राट चौधरी, ‘बाप’ से ‘बंदर’ तक आई बात

Bihar Assembly: ‘जिसका पिता अपराधी, वो क्या…’, तेजस्वी से भयंकर भिड़े सम्राट चौधरी, ‘बाप’ से ‘बंदर’ तक आई बात

बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, आज विधानसभा में मेरे भाषण के दौरान सरकार के मंत्री, डिप्टी सीएम, विधायक बीच-बीच में बयान देते रहे। आज यह साबित हो गया कि एक डिप्टी बदजुबान और दूसरा बड़बोला है। यहाँ तक कि जब मेरे माता-पिता को गालियाँ दी गईं, तब भी मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

By: Ashish Rai | Published: July 24, 2025 6:36:30 PM IST



Tejashwi Yadav vs Samrat Choudhary: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण यानी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर हंगामा थमता नहीं दिख रहा है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच विधानसभा का माहौल भी गरमा गया है। गुरुवार को सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच कड़वाहट हद पार कर गई। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच जमकर जुबानी जंग हुई। इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि जिसका पिता अपराधी हो, वह क्या बोलेगा। इस पर तेजस्वी भड़क गए। पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा तेज बोलोगे तो भीग जाओगे।

इससे पहले, एसआईआर पर चर्चा के दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। मार्शल ने दोनों पक्षों को रोका। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय कुमार ने माइक तोड़ दिया। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संजय कुमार पर गाली देने का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने कहा, भाजपा के गुंडों ने मुझे, मेरे माता-पिता और बहन को गाली दी।

Mohan Bhagwat News: दिल्ली में हुई बड़ी मुलाकात, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ मोहन भागवत ने की बैठक…जाने आखिर किन मुद्दों पर हुई बातचीत?

एक डिप्टी बदजुबान और दूसरा बड़बोला

बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, आज विधानसभा में मेरे भाषण के दौरान सरकार के मंत्री, डिप्टी सीएम, विधायक बीच-बीच में बयान देते रहे। आज यह साबित हो गया कि एक डिप्टी बदजुबान और दूसरा बड़बोला है। यहाँ तक कि जब मेरे माता-पिता को गालियाँ दी गईं, तब भी मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

तेज प्रताप यादव का सम्राट चौधरी पर बड़ा बयान

राजद नेता ने कहा कि कल एक डिप्टी सीएम हमें गालियाँ दे रहे थे। आज उनके नेता भी यही कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी में सच्चाई का सामना करने का साहस नहीं है। पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि सत्ताधारी दल हंगामा कर रहा है। इस मामले में तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने सम्राट चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

तेज प्रताप यादव ने कहा, जिस तरह सम्राट चौधरी ने मेरे पिता पर आरोप लगाया, हम अंदर नहीं जा रहे हैं, वरना अगर हम सदन में होते, तो उनका बुखार उतार देते। सम्राट चौधरी की आपराधिक छवि है। उनका सम्मान गिर गया है।

UP Crime News: संतुष्ट नहीं कर पाता था पति, फिर फरजाना ने इंटरनेट पर सर्च किया ऐसा समाधान…शौहर के साथ हो गया बड़ा कांड, हिल गई यूपी-दिल्ली!

Advertisement