IND VS ENG 4th TEST: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों के टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन भारतीय फैंस का दिल तब टूट गया जब भारत के विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत चोटिल हो गए। उनका चोट इतना गंभीर था कि उन्हे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। हालाकि पंत का चोट कितना गंभीर है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। हालाकिं अस्पताल में उनके चोट का स्कैन किया गया है लेकिन उसके रिपोर्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं ये कहना अभी मुश्किल है कि पंत दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं। पंत रिटायर्ड हर्ट हो गए थे अगर कोई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो जाता है, तो वह वापस बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता। यहाँ सवाल यह उठता है कि अगर पंत की चोट गंभीर है, तो क्या टीम इंडिया कन्कशन सब्सटीट्यूट लेगी?
क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हुए ऋषभ पंत
भारकीय विकेटकीपर बल्लेबाज 68वें ओवर की चौथी गेंद पर चोटिल हो गए। क्रिस वोक्स के इस ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे। लेकिन वह गेंद को ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद बल्ले से छूटकर सीधे उनके पैर में जा लगी। इसके बाद पंत काफी देर तक दर्द से कराहते दिखे। चोट लगने के तुरंत बाद फिजियो मैदान के अंदर आए और उनसे काफी देर तक बात की। बाद में उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उनकी चोट का स्कैन किया गया। गेंद लगने के बाद पंत के पैर में सूजन आ गई और खून बहने लगा। वह अपने पैर पर वज़न नहीं डाल पा रहे थे।
क्या टीम इंडिया उनकी जगह कोई कन्कशन सब्सटीट्यूट लेगी?
ICC के नियमों के मुताबिक, कन्कशन सब्सटीट्यूट किसी टीम को तब दिया जाता है जब किसी खिलाड़ी के सिर में चोट लग जाती है और वह आगे खेलना जारी नहीं रख सकता। इसका मतलब है कि चोट लगने के बाद उसे सिरदर्द होता है और उसकी दृष्टि धुंधली हो जाती है। ऐसी स्थिति में, उसकी जगह कोई समान खिलाड़ी ले लेता है। उदाहरण के लिए, अगर पंत आगे नहीं खेल पाते हैं, तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल इंग्लैंड की पारी में विकेटकीपिंग करते दिख सकते हैं। लेकिन जुरेल बल्लेबाजी नहीं कर सकते। क्योंकि पंत के पैर में चोट है। ऐसे में भारत को बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक सब्सटीट्यूट फील्डर मिल सकता है।