Home > देश > Al-Qaeda terrorists arrested: सीधे-साधे चेहरों के पीछे 4 दरिंदे! गुजरात ATS ने धर-दबोचे अल-कायदा के आतंकी, पहली तस्वीरें आईं सामने

Al-Qaeda terrorists arrested: सीधे-साधे चेहरों के पीछे 4 दरिंदे! गुजरात ATS ने धर-दबोचे अल-कायदा के आतंकी, पहली तस्वीरें आईं सामने

Gujarat ATS: गुजरात एटीएस ने भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (AQIS) से जुड़े एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में कुल चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सब ही आतंकियों की तस्वीरें जारी कर दी गई हैं।

By: Deepak Vikal | Published: July 23, 2025 7:25:59 PM IST



Al-Qaeda terrorists photos: गुजरात एटीएस ने भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (AQIS) से जुड़े एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में कुल चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात एटीएस अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए चार आतंकियों में से दो गुजरात से, एक दिल्ली से और एक नोएडा (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आतंकी अलकायदा के एक्यूआईएस से जुड़े बताए जा रहे हैं।

गिरफ्तार आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी (पिता: मोहम्मद रफीक), मोहम्मद फरदीन (पिता: मोहम्मद रईस) और मोहम्मद फैक (पिता: मोहम्मद रिजवान) के रूप में हुई है। इन सब ही आतंकियों की तस्वीरें जारी कर दी गई हैं।

वे एक बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे

गुजरात एटीएस द्वारा पकड़े गए चारों आतंकियों के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। एटीएस के अनुसार, सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और वे भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि फिलहाल मामले की गहनता से जाँच की जा रही है और जल्द ही इस पूरे ऑपरेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।

सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए एक-दूसरे से जुड़े थे

गुजरात एटीएस का कहना है कि इन आतंकियों को कुछ खास और संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए थे। ये चारों आतंकी सोशल मीडिया ऐप्स के ज़रिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे और जाँच में यह भी पता चला है कि ये सीमा पार बैठे आतंकियों के संपर्क में भी थे।

Akhilesh Yadav Meeting In Masjid: मस्जिद में मीटिंग करने पर घिरे अखिलेश यादव, BJP ने छेड़ दिया सियासी संग्राम, दे डाली ये चेतावनी

एटीएस फंडिंग ट्रेनिंग और विदेशी संपर्कों की कड़ियाँ जोड़ने में जुटी

इस गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियों की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि समय रहते एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया। गुजरात एटीएस और केंद्रीय एजेंसियाँ अब इनके नेटवर्क, फंडिंग, ट्रेनिंग और विदेशी संपर्कों की कड़ियाँ जोड़ने में लगी हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे और गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं।

Waterlogging In Delhi: कोई पानी में तैर रहा, तो कोई नाव में चल रहा…राजधानी में जलभराव के बाद राजनीति शुरू, आतिशी ने सीएम रेखा को…

Advertisement