Home > मनोरंजन > Saiyaara Box Office Collection Day 5: सैयारा ने मचाया गदर, बॉक्स ऑफिस पर आया कमाई का सैलाब, अब तक 133.75 करोड़ का कलेक्श

Saiyaara Box Office Collection Day 5: सैयारा ने मचाया गदर, बॉक्स ऑफिस पर आया कमाई का सैलाब, अब तक 133.75 करोड़ का कलेक्श

Saiyaara Box Office Collection Day 5: अगर मंगलवार के कलेक्शन को शामिल कर लिया जाए, तो 'सैय्यारा' का कलेक्शन पाँच दिनों में 130 करोड़ के पार पहुँच गया है। आने वाले दिनों में यह आँकड़ा और बढ़ेगा। कुल मिलाकर, 'सैय्यारा' ने दर्शकों पर अपनी छाप बेहतरीन तरीके से छोड़ी है।

By: Ashish Rai | Last Updated: July 23, 2025 5:56:07 PM IST



Saiyaara Box Office Collection Day 5: अगर इस समय सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर कोई फिल्म छाई हुई है, तो वह है रोमांटिक थ्रिलर ‘सैय्यारा’। अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत यह फिल्म अपनी रिलीज़ के पहले दिन से ही शानदार कमाई के साथ आगे बढ़ रही है।

वीकेंड्स में भी सैय्यारा की कमाई में कोई ब्रेक नहीं लग रहा है। रिलीज़ के पाँचवें दिन भी इस प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। आइए जानते हैं मंगलवार को इसने कितना कारोबार किया।

PM Modi को अपने मीम्स से हंसाने वाले Atheist Krishna का हुआ निधन! रुपाली गांगुली ने जताया दुख, शोक में डूबा सोशल मीडिया

मंगलवार को सैय्यारा का शानदार प्रदर्शन

ओपनिंग वीकेंड तक रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली सैय्यारा वीकडेज में भी इतिहास रचती दिख रही है। जहाँ आमतौर पर सोमवार और मंगलवार को फिल्मों का कलेक्शन गिरता है, वहीं सैय्यारा का कारोबार बढ़ता दिख रहा है। SaccNilk की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज़ के पाँचवें दिन इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25 करोड़ का अनुमानित कारोबार किया है, जो सोमवार के मुकाबले कहीं ज़्यादा है।

अगर मंगलवार के कलेक्शन को शामिल कर लिया जाए, तो ‘सैय्यारा’ का कलेक्शन पाँच दिनों में 130 करोड़ के पार पहुँच गया है। आने वाले दिनों में यह आँकड़ा और बढ़ेगा। कुल मिलाकर, ‘सैय्यारा’ ने दर्शकों पर अपनी छाप बेहतरीन तरीके से छोड़ी है।

सैय्यारा कलेक्शन ग्राफ़

पहला दिन – 22 करोड़

दूसरा दिन – 26.35 करोड़

तीसरा दिन – 36.25 करोड़

चौथा दिन – 24.25 करोड़

पाँचवाँ दिन – 25 करोड़

नेट कलेक्शन – 133.75 करोड़

इन आँकड़ों को देखकर आप आसानी से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ‘सैय्यारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितना शानदार प्रदर्शन किया है। मालूम हो कि पहले मंगलवार को कमाई के मामले में ‘सैय्यारा’ ने इस साल रिलीज़ हुई ‘हाउसफुल 5’, ‘रेड 2’, ‘सितारे ज़मीन पर’ और ‘सिकंदर’ जैसी फ़िल्मों को पछाड़कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

आइटम नंबर देख Dawood Ibrahim इस हसीना का हुआ दीवाना, फिर इस पाकिस्तानी हूर पर लुटा दिया अपना सारा खजाना, जानिए कौन थी वो अदाकारा

Advertisement