Home > देश > Kochi Mumbai Air India Flight: क्रैश होने से बच गई एयर इंडिया फ्लाइट, मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर फिसलने के बाद टैक्सीवे में जा घुसा विमान, विमान के 3 टायर फटे

Kochi Mumbai Air India Flight: क्रैश होने से बच गई एयर इंडिया फ्लाइट, मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर फिसलने के बाद टैक्सीवे में जा घुसा विमान, विमान के 3 टायर फटे

एयर इंडिया का एक और विमान आज दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया। कोच्चि से मुंबई आ रहा एयर इंडिया का A320 (VT-TYA) विमान AI-2744 भारी बारिश के बीच मुंबई हवाई अड्डे पर उतर रहा था, तभी फिसलकर रनवे से उतर गया।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 21, 2025 1:48:39 PM IST



Kochi Mumbai Air India Flight: एयर इंडिया का एक और विमान आज दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया। कोच्चि से मुंबई आ रहा एयर इंडिया का A320 (VT-TYA) विमान AI-2744 भारी बारिश के बीच मुंबई हवाई अड्डे पर उतर रहा था, तभी फिसलकर रनवे से उतर गया। उतरते ही विमान का टायर रनवे से उतर गया, हालाँकि पायलट ने टायर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा। हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने विमान को डॉक पर उतारा और यात्रियों को बचाया।

एयर इंडिया ने क्या कहा ? 

एयर इंडिया ने आज मुंबई हवाई अड्डे पर हुई घटना पर प्रतिक्रिया दी है। एयर इंडिया ने बताया कि 21 जुलाई, 2025 को कोच्चि से मुंबई आ रही उड़ान संख्या AI-2744 की लैंडिंग के दौरान भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण लैंडिंग के दौरान रनवे पर विमान का संतुलन बिगड़ गया। विमान का एक पहिया रनवे से बाहर चला गया था। विमान सुरक्षित गेट पर पहुँच गया है। सभी यात्री, पायलट और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। विमान की जाँच की जाएगी।

इंजन क्षतिग्रस्त

मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। लैंडिंग के दौरान विमान फिसल गया। यह घटना भारी बारिश के कारण हुई, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, सब कुछ ठीक है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लैंडिंग के दौरान विमान के 3 टायर फट गए और एयर इंडिया के विमान का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। हवाई अड्डे का रनवे 09/27 भी क्षतिग्रस्त हो गया है। रनवे की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।

Mallikarjun Kharge Birthday:’लोगों के हित के प्रति समर्पण एक प्रेरणा…’,राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

2006 Mumbai local train blast: सुनाई गई थी फांसी और उम्रकैद की सजा, बॉम्बे हाई कोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को बताया निर्दोष

Advertisement