Home > टेक - ऑटो > Coldplaygate वायरल वीडियो मामले में एलन मस्क की एंट्री, दिया ऐसा रियेक्शन, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Coldplaygate वायरल वीडियो मामले में एलन मस्क की एंट्री, दिया ऐसा रियेक्शन, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Coldplaygate controversy: एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और एचआर प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट का कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में किस करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद ऑनलाइन "कोल्डप्लेगेट" नाम से बहस छिड़ गई है। एलन मस्क ने इस मॉर्फ्ड माफ़ीनामे वाले ट्वीट पर हँसने वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी, जिससे विवाद और बढ़ गया।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 18, 2025 11:38:10 AM IST



Coldplaygate controversy: मशहूर हॉलीवुड रॉक बैंड कोल्डप्ले के बोस्टन कॉन्सर्ट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंपनी के सीईओ के अफेयर की बात सामने आई है। दरअसल, बोस्टन में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में अपनी सहकर्मी क्रिस्टिन कैबोट के साथ पहुंचे एस्ट्रोनॉमर (Astronomer) के सीईओ एंडी बायरन एक वीडियो में एक-दूसरे को गले लगाते हुए पाए गए। कथित तौर पर उनके अफेयर का खुलासा हुआ है। इसके बाद कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। अब इस वायरल वीडियो पर एलन मस्क से रिएक्शन दिया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। लोगों ने इसे मज़ाकिया नाम कोल्डप्लेगेट (Coldplaygate) और किस कैम स्कैंडल (Kiss Cam Scandal) दिया है। 

क्या है Coldplaygate विवाद

दरअसल, एक Coldplay कॉन्सर्ट के दौरान “किस कैम” (Kiss Cam) पर एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट को एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते हुए देखा गया। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और अब तक लाखों व्यूज़ बटोर चुका है। लोगों ने इस वीडियो के आधार पर तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कई यूजर्स इसे ऑफिस अफेयर से जोड़ रहे हैं, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Elon Musk ने क्या कहा?

इस वायरल वीडियो पर टेस्ला और एक्स मालिक एलन मस्क ने भी मज़ेदार रिएक्शन दिया। उन्होंने एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए जोर से हंसने (laughing out loud )वाला इमोजी शेयर किया, जो एक फेक माफीनामा से जुड़ा हुआ था। यह माफीनामा एंडी बायरन के नाम पर वायरल हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि वह मॉर्फ किया गया फेक पोस्ट था। एलन मस्क की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर और ज्यादा हलचल मचा गई।

Instagram monetization: इंस्टाग्राम से कमाई कब शुरू होती है? जानें कितने फॉलोवर्स और लाइक्स पर मिलने लगते हैं पैसे, कब होता है मोनेटाइज

कौन हैं एंडी बायरन?

अमेरिका की डेटा सॉफ्टवेयर कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन का यह वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद एस्ट्रोनॉमर की वर्क एथिक्स पर सवाल उठने के साथ ही यह चर्चा का विषय बन गया। जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि एस्ट्रोनॉमर एक ऐसी कंपनी है जो संगठनों को बड़े पैमाने पर डेटा पाइपलाइन बनाने, चलाने और निगरानी करने में सक्षम बनाने के लिए क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म बनाती है। इसका प्रमुख उत्पाद एस्ट्रो, एक क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म है।

कौन हैं क्रिस्टिन कैबोट?

क्रिस्टिन कैबोट एस्ट्रोनॉमर कंपनी की हेड ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज (HR) हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से अब तक एंडी और क्रिस्टिन दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिस्टिन की पुरानी पोस्ट, जैसे कि “मैं CEO का भरोसा जीत लेती हूं”, भी वायरल हो गई है और यूजर्स इनका खूब मज़ाक बना रहे हैं।

सोशल मीडिया का रिएक्शन

लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं। कुछ ने इसे “अनप्रोफेशनल” बताया तो कुछ ने कहा कि यह उनका निजी मामला है। कई मीम्स और फेक स्टेटमेंट्स वायरल हो चुके हैं, जिससे इस पूरे विवाद ने एक मज़ेदार लेकिन विवादित मोड़ ले लिया है।

Trump से दूर होते ही Elon Musk की खुल गई किस्मत, भारत में खुल गया टेस्ला का शोरूम, खबर जान छाती पीटने लगे अमेरिकी राष्ट्रपति

Advertisement