Home > टेक - ऑटो > Instagram monetization: इंस्टाग्राम से कमाई कब शुरू होती है? जानें कितने फॉलोवर्स और लाइक्स पर मिलने लगते हैं पैसे, कब होता है मोनेटाइज

Instagram monetization: इंस्टाग्राम से कमाई कब शुरू होती है? जानें कितने फॉलोवर्स और लाइक्स पर मिलने लगते हैं पैसे, कब होता है मोनेटाइज

इंस्टाग्राम अब सिर्फ फोटो-वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं, कमाई का जरिया बन चुका है। लाखों लोग इस ऐप के जरिए न सिर्फ फेमस हो रहे हैं, बल्कि अच्छी-खासी इनकम भी कर रहे हैं। लेकिन आज भी कई नए क्रिएटर्स के अंदर ये सवाल है कि Instagram पर पैसे आखिर कब मिलने लगते हैं?

Published By: Shivanshu S
Last Updated: July 5, 2025 15:52:40 IST

Instagram monetization: इंस्टाग्राम अब सिर्फ फोटो-वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं, कमाई का जरिया बन चुका है। लाखों लोग इस ऐप के जरिए न सिर्फ फेमस हो रहे हैं, बल्कि अच्छी-खासी इनकम भी कर रहे हैं। लेकिन आज भी कई नए क्रिएटर्स के अंदर ये सवाल है कि Instagram पर पैसे आखिर कब मिलने लगते हैं? क्या सिर्फ फॉलोवर्स, लाइक्स या YouTube की तरह व्यूज से कमाई होती है? आइए जानते हैं आपके सभी सवालों के जवाब।

क्या Instagram खुद पैसे देता है?

बता दें, YouTube की तरह Instagram पर कोई सीधा ऐड मोनेटाइजेशन सिस्टम नहीं है, लेकिन कुछ फीचर्स जैसे Badges in Live, Reels Bonus और Affiliate Program के जरिए कुछ देशों में क्रिएटर्स को कमाई का मौका मिलता है। वहीं, भारत में क्रिएटर्स के लिए ये अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन फिर भी क्रिएटर्स ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप से इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर रहे हैं।

कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलने लगते हैं?

इंस्टाग्राम पर कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपके फॉलोवर्स कितने हैं, इंगेजमेंट कैसी है और कंटेंट कैसा है। जानकारी के अनुसार, अगर आपके पास 10,000 फॉलोवर्स हैं और आपकी पोस्ट्स पर इंगेजमेंट अच्छा है, तो छोटे ब्रांड्स प्रमोशन के लिए संपर्क कर सकते हैं। बता दें, एक पोस्ट करने पर आपको 1,000 से 5,000 रुपये तक मिल सकते हैं। वहीं, 50,000 या इससे ज्यादा फॉलोवर्स पर बड़ी कंपनियों से 10,000 से 50,000 रुपये तक मिल सकते हैं। लाखों फॉलोवर्स और जबरदस्त इंगेजमेंट होने पर एक पोस्ट के लाखों रुपये तक मिल सकते हैं।

क्या सिर्फ लाइक्स से पैसे मिलते हैं?

इसका सीधा जवाब है ‘नहीं’। बता दें, लाइक्स से पैसे नहीं मिलते, लेकिन यह आपकी इंगेजमेंट क्वालिटी को दिखाते हैं। ब्रांड्स ऐसे अकाउंट्स को प्राथमिकता देते हैं जिनकी पोस्ट पर अच्छे लाइक्स, कमेंट्स और स्टोरी व्यूज आते हैं। ऐसे पागेको इंस्टाग्राम भी आगे बढ़ाता है।

इंस्टाग्राम से कमाई के और भी तरीके:

1. ब्रांड स्पॉन्सरशिप: कंपनियां प्रमोशन के लिए पैसे देती हैं।

2. एफिलिएट मार्केटिंग: लिंक के जरिए बिक्री पर कमीशन मिलता है।

3. खुद के प्रोडक्ट्स की बिक्री: जैसे कपड़े, कोर्स, ई-बुक्स आदि से आप पैसे कमा सकते हो।

4. Instagram Live Badges: फॉलोअर्स लाइव में बैज खरीदकर सपोर्ट करते हैं। बता दें, ये फीचर कुछ देशों में है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
रोजाना सुबह गुनगुना पानी पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है? रोजाना बासी रोटी खाने से क्या होता है? रोजाना बस 1 अनार और मिलेंगे लाखों फायदे रोज कॉफी पीने से क्या होता है?