Starlink Vs Jio Vs Airtel: अरबपति एलन मस्क की स्पेसएक्स की लॉन्च की गई स्टारलिंक सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विस ने हाल ही में सोमवार को अपनी वेबसाइट के ज़रिए भारत में कस्टमर्स के लिए अपने मंथली रेजिडेंशियल प्राइस प्लान को पेश किया.
स्टारलिंक का मकसद भारत के ग्रामीण इलाकों में सर्विस देना है, जहां शहरी इलाकों के मुकाबले फाइबर-ऑप्टिक केबल और टेलीकॉम टावर की उतनी मौजूदगी नहीं है.
एलन मस्क की यह नई कंपनी इंटरनेट के मामले में भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और टाटा प्ले के मुकाबले कहां पर खड़ी होती है चलिए एक बार जान लेते हैं.
इंटरनेट प्लान की कीमत
रिलायंस जियो सबसे सस्ता इंटरनेट प्लान Rs 399 प्रति महीने पर देता है, भारती एयरटेल Rs 499 प्रति महीने पर दूसरे नंबर पर है, इसके बाद टाटा प्ले का सबसे सस्ता मंथली प्लान Rs 850 का है.
स्टारलिंक Rs 8,600 प्रति महीने के साथ काफी महंगा ऑप्शन साबित होता है, साथ ही इसमें एक बार के हार्डवेयर का खर्च Rs 34,000 है.
इस बीच, टाटा प्ले सबसे सस्ता प्रीमियम इंटरनेट प्लान Rs 3,900 प्रति महीने पर देता है, इसके ठीक बाद भारती एयरटेल और रिलायंस जियो का नंबर आता है, जो दोनों अपने प्रीमियम प्लान Rs 3,999 प्रति महीने पर देते हैं.
इंटरनेट स्पीड
जबकि स्टारलिंक के रेजिडेंशियल प्लान 25 MBPS से 220 MBPS के बीच कहीं भी दे सकते हैं, टाटा प्ले अपने सबसे सस्ते इंटरनेट प्लान के साथ इंटरनेट स्पीड में सबसे ज़्यादा वैल्यू फॉर मनी देता है, जो 100 MBPS देता है.
भारती एयरटेल अपने सबसे सस्ते इंटरनेट प्लान के लिए 40 MBPS तक देता है और रिलायंस जियो के सबसे सस्ते पेमेंट प्लान के लिए इंटरनेट स्पीड 30 MBPS है. तीनों कंपनियां अपने प्रीमियम प्राइसिंग प्लान के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 1,024 MBPS की इंटरनेट स्पीड देती हैं.
बोनस फीचर्स और डील्स
स्टारलिंक नए यूज़र्स को 30-दिन का ट्रायल पीरियड देता है, जबकि भारती एयरटेल Perplexity Pro AI सर्च इंजन और Google One की क्लाउड स्टोरेज सर्विस का सब्सक्रिप्शन देता है.
यह अपने प्रीमियम प्लान के लिए Jio Hotstar, Netflix, Amazon Prime और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर भी देता है, जो रिलायंस जियो भी देता है. टाटा प्ले अपनी सबसे कम महीने की कीमत पर वही सब्सक्रिप्शन सर्विस देता है.