Home > क्राइम > लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे लड़के, नेशनल चैंपियन ने रोका तो पीट-पीटकर कर दी हत्या

लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे लड़के, नेशनल चैंपियन ने रोका तो पीट-पीटकर कर दी हत्या

Rohit Dhankar Murder: हरियाणा के भिवानी में एक शादी में नेशनल चैंपियन रोहित धनखड़ ने कुछ लड़कों को लड़कियों को परेशान करने से रोका, जिसके बाद बहस हो गई. लड़कों ने गुस्से में रोहित की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

By: Prachi Tandon | Published: November 30, 2025 11:20:01 AM IST



Body Builder Rohit Dhankar Murder: पैरा पावर लिफ्टिंग में तीन बार चैंपियन रहने वाले 27 साल के रोहित धनखड़ की शुक्रवार यानी 28 नवंबर की रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. रोहित धनखड़ की हत्या से उनका परिवार नाराज है और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन की डिमांड कर रहा है. परिवार का कहना है कि रोहित अपने दोस्त के साथ एक रिश्तेदार की शादी में गया था. जहां कुछ लड़कों का ग्रुप लड़कियों को परेशान और छेड़छाड़ कर रहा था. नेशनल चैंपियन ने इस बात का विरोध किया, जिसके बाद बहस छिड़ गई. 

रोहित धनकर की पीट-पीटकर कर दी गई हत्या

नेशनल चैंपियन और प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर के परिवार का आरोप है कि शादी से लौटते समय रेलवे क्रॉसिंग के पास लगभग 20 लोगों ने रोहित धनकर को घेर लिया और उसे जमकर पीटा. पीटने की वजह से उसकी मौत हो गई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित हरियाणा के रोहतक का रहने वाला था और यहीं सेक्टर 4 में जिमखाना क्लब में बॉडीबिल्डर और जिम ट्रेनर के तौर पर काम करता था. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित धनखर ने साल 2018 में नेशनल लेवल की चैंपियनशिप में सीनियर (107+Kg) और जूनियर (107+Kg) कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था. इस चैंपियनशिप के बाद रोहित धनखड़ को 15 अगस्त 2018 में सीएम मनोहरलाल खट्टर ने सम्मान भी किया था. 

रोहित धनखड़ के साथ क्या हुआ था?

परिवार का कहना है कि रोहित अपने जतिन नाम के दोस्त के साथ शुक्रवार की रात भिवानी एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गया था. जहां तिगड़ाना गांव से बारात आई थी और कुछ लड़कों ने कथित तौर पर लड़कियों को परेशान कर रहे थे. रोहित ने इस बात पर आपत्ति जताई और इस वजह से बहसबाजी हो गई. हालांकि, उस समय वह लड़के वहां से चले गए. 

ये भी पढ़ें: पहले किया कमरा बंद, और फिर नर्स के सामने कर दिया बड़ा कांड!

रोहित के परिवार का दावा है कि शादी खत्म होने के बाद जब उनका बेटा और जतिन गाड़ी से लौट रहे थे, तब सड़क पर करीब 20 लोगों ने उन्हें घेर लिया. कथित तौर पर आरोपी रॉड और धारदार हथियारों के साथ थे. कथित तौर पर आरोपियों ने रोहित और उसके दोस्त को घेर लिया और जमकर पीटा. हालांकि, रोहित का दोस्त भागकर जान बचाने में कामयाब हो गया, लेकिन नेशनल चैंपियन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित अपनी मां और बहन के लिए अकेला कमाने वाला था. क्योंकि, पिता की साल 2017 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.  

ये भी पढ़ें: बैंक फ्रॉड का पर्दाफाश, खातों से पैसा निकालने वाले ‘गद्दार’ मैनेजरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Advertisement