Home > धर्म > Mokshada Ekadashi 2025 Upay: मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती के दिन इस एक उपाय से खुल जाएंगे आपके भाग्य

Mokshada Ekadashi 2025 Upay: मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती के दिन इस एक उपाय से खुल जाएंगे आपके भाग्य

Mokshada Ekadashi 2025 Upay: मोक्षदा एकादशी का पर्व बहुत खास होता है. इस दिन गीता जयंती का पर्व भी मनाया जाता है. इस दिन मोर पंख से जुड़े उपाय आपके भाग्य खोल सकते हैं.

By: Tavishi Kalra | Published: November 29, 2025 8:19:40 AM IST



Mokshada Ekadashi 2025 Upay: हिंदू धर्म में हर पर्व अपना अलग और विशेष महत्व है. साल 2025 में गीता जयंती का पर्व और मोक्षदा एकादशी 1 दिसंबर, 2025 सोमवार को मनाई जाएगी. इस दिन को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है. मार्गशीर्ष माह में पड़ने वाली मोक्षदा एकादशी को श्री कृष्ण ने बहुत विशेष बताया है.

इस दिन गीता जयंती का पर्व भी मनाया जाता है.  गीता जयन्ती का दिन हिन्दुओं के पवित्र ग्रन्थ श्रीमद भगवद-गीता के जन्म का प्रतीक है. इस दिन किए गए उपाय जीवन में खुशियां लाते हैं.

मोक्षदा एकादशी 2025 उपाय

  • इस दिन मोरपंख को पूजा घर में स्थापित करें – पूजा घर में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के साथ एक या तीन मोरपंख स्थापित करें. एकादशी के दिन इसे शुद्ध जल से धोकर धूप-दीप दिखाएं.
  • मोरपंख को धन लाभ के लिए तिजोरी में रखें – अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो पूजा के बाद उस मोरपंख को उठाकर तिजोरी या धन स्थान पर रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
  • घर में सकारात्मकता के लिए मोर पंख स्थापित करें – घर के मुख्य द्वार पर मोरपंख लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है. साथ ही घर में पॉजीटिव माहौल बना रहता है.

मोक्षदा एकादशी का दिन बहुत पावन और पवित्र दिन होता है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना भी करें. इस दिन गीता जयंती का पर्व भी मनाया जाता है. इस दिन पूजा में मोर पंख जरूर शामिल करें.

Annapurna Jayanti 2025 Date: अन्नपूर्णा जयंती 2025 में कब? जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement