Home > खेल > Dharmendra Passed Away: नहीं रहे बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र, सिर्फ फिल्मों से ही नहीं क्रिकेट से भी रहा खास कनेक्शन!

Dharmendra Passed Away: नहीं रहे बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र, सिर्फ फिल्मों से ही नहीं क्रिकेट से भी रहा खास कनेक्शन!

Dharmendra Dies At 89: बॉलीवुड अभिनेता धर्मंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने अपने घर में आखिरी सांस ली. धर्मेंद्र का फिल्मों के साथ-साथ क्रिकेट से भी खास नाता था.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: November 24, 2025 3:03:41 PM IST



Dharmendra Death: बॉलीवुड के हीमैन धर्मंद्र सिंह देओल का मुंबई में निधन हो गया है. आज सुबह से ही धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के कयास लगने लगे थे जब उनके घर के बाहर एम्बुलेंस और भारी पुलिस बल को सिक्योरिटी के लिए लगाया गया था. 89 साल के धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से काफी बीमार चल रहे थे और अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. ऐसा लग रहा था कि उनकी तबीयत सुधर जाएगी लेकिन अफ़सोस ऐसा नहीं हुआ और बॉलीवुड के हीमैन हमें छोड़कर चले गए. अभिनेता धर्मेंद्र को जिस तरह से फिल्मों से प्यार था, ठीक उसी तरह क्रिकेट देखना भी उनको काफी ज़्यादा पसंद था. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को वो अपने बेटे की तरह मानते थे. जिस तरह से धर्मेंद्र ने अपने करियर के दौरान दर्शकों के दिलों पर राज किया ठीक उन्हीं की तरह सचिन ने भी क्रिकेट के मैदान पर ढेर सारे रिकॉर्ड बनाते हुए भारतीय क्रिकेट फैंस को हज़ारों खुशी के पल दिए. 

जब हुई धर्मेंद्र और सचिन की मुलाकात

एक बार अभिनेता धर्मेंद्र फ्लाइट में ट्रेवल कर हे थे. तभी उनकी मुलाकात क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से हो गई. दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई. इस दौरान क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड और दोनों के परिवार को लेकर भी चर्चा हुई. धर्मेंद्र ने इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा की, ‘देश का गर्व, फ्लाइट में अचानक सचिन से मुलाकात हुई… सचिन हमेशा मेरे प्यारे बेटे की तरह महसूस होता है… लंबी उम्र जियो सचिन… प्यार.’  

ये भी पढ़ें-Smriti Mandhana Wedding Postponed: कौन हैं स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना? बेटी की शादी से कुछ घंटे पहले आया हार्ट अटैक

सफेद साड़ी में दिखीं हेमा

धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार 24 नवंबर को ही मुंबई के पवन हंस क्रिमेटोरियम में किया गया. धर्मेंद्र के निधन की खबर आते ही हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल को मुंबई में एक्टर के घर के बाहर देखा गया. इस दौरान हेमा को सफेद कपड़ों में देख फैंस का दिल टूट गया. बता दें कि हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी थीं. दोनों ने 1980 में शादी की थी. इसके बाद दोनों दो बेटियों ईशा और अहाना के पेरेंट्स बने थे.

ये भी पढ़ें-  क्या Hardik Pandya दूसरी बार बनने वाले हैं पापा? गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा से पहले नताशा-ईशा भी हुई थीं क्रिकेटर पर फिदा!

Advertisement