Home > खेल > IPL 2026 MINI AUCTION: Punjab Kings की नज़र 5-5 तूफानी खिलाड़ियों पर, प्रीति ज़िंटा की टीम को बना सकते हैं चैंपियन!

IPL 2026 MINI AUCTION: Punjab Kings की नज़र 5-5 तूफानी खिलाड़ियों पर, प्रीति ज़िंटा की टीम को बना सकते हैं चैंपियन!

Punjab Kings Squad 2026: IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन ये टीम खिताब नहीं जीत पाई थी. अब IPL के मिनी ऑक्शन में पंजाब की नज़र कुछ तूफानी खिलाड़ियों पर रहेगी. कौन-कौन से खिलाड़ी रहेंगे पंजाब के टार्गेट पर?

By: Pradeep Kumar | Published: November 24, 2025 1:33:27 PM IST



PBKS Target Players For IPL 2026: 16 दिसंबर को अबू धाबी में  IPL 2026 का मिनी ऑक्शन होगा. इस ऑक्शन में कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी.  IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इस टीम को खिताबी जंग में  RCB के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अब अगले सीजन से पहले पंजाब ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज़ करने का फैसला किया है. पिछले सीजन में दमदार प्रदर्शन करने वाले जोश इंग्लिस को ही पंजाब ने रिलीज कर दिया. इसके अलावा पंजाब ने लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे ग्लेन मैक्सवेल को भी टीम से बाहर कर दिया है. ऐसे में इस मिनी ऑक्शन में पंजाब की टीम अब कुछ नए खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल करना चाहेगी. तो ऐसे में कौन-कौन से होंगे वो खिलाड़ी जिन पर रहेगी पंजाब किंग्स की नज़र? चलिए जान लेते है

PBKS के रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट- PBKS RELEASED PLAYER LIST

जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप सेन, एरॉन हार्डी. 

PBKS के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट- PBKS RETAINED PLAYER LIST

श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, हरनूर पन्नू, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, मिच ओवेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, ज़ेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन.

चलिए अब आपको ये तो पता चल गया कि पंजाब की टीम ने किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है? लेकिन अब इस मिनी ऑक्शन में पंजाब की टीम की नज़र कौन-कौन से खिलाड़ियों पर रहेगी चलिए अब ये भी जान लेते हैं?

क्या है पंजाब किंग्स की जरुरत?

पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले अपने विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश इंग्लिस को रिलीज़ किया है. ऐसे में पंजाब की टीम को एक विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज़ की जरुरत है. इसके अलावा पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को भी रिलीज़ करनने का फैसला किया है. तो पंजाब की टीम को एक तूफानी ऑलराउंडर की दरकार होगी जो स्पिन गेंदबाज़ी के साथ-साथ तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ी करते हुए मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान कर सके. प्रीति जिंटा की टीम ने एरॉन हार्डी को भी रिलीज किया है. तो ऐसे पंजाब की टीम को इस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट भी ढूंढना होगा. इसके अलावा पंजाब ने जिन भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है उनमें प्रवीण दुबे के साथ-साथ कुलदीप सेन का नाम भी शामिल है. तो ऐसे में पंजाब की टीम इन खिलाड़ियों के विकल्प भी चाहिए ही होंगे.

अब मिनी ऑक्‍शन से पहले पंजाब की टीम को 6 खिलाड़ियों की जरुरत है. जिनमें 2 विदेशी और 4 भारतीय खिलाड़ियों की दरकार है. पंजाब के पर्स की बात करें तो प्रीति जिंटा की टीम के पास 11.50 करोड़ रुपये हैं.

क्विंटन डी कॉक 

पंजाब की टीम को एक विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज़ की जरुरत है. ऐसे में क्विंटन डी कॉक इस टीम के लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकते हैं. हालांकि इस टीम के लिए ओपनिंग तो प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ही करेंगे तो ऐसे में अगर डी कॉक इस टीम का हिस्सा बनेंगे तो उन्हें नंबर-3 पर खेलना पड़ सकता है. पिछले सीजन में डी कॉक केकेआर की टीम का हिस्से थे, लेकिन मिनी ऑक्शन से पहले किंग खान की टीम ने उन्हें रिलीज़ कर दिया.

डेवॉन कॉन्वे

प्रीति ज़िंटा एंड कंपनी के लिए न्यूज़ीलैंड के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ डेवॉन कॉन्वे भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. डेवॉन कॉन्वे न्यूज़ीलैंड से आते हैं, लेकिन ये खिलाड़ी जितना अच्छा तेज़ गेंदबाज़ी को खेलता है. उतना ही अच्छा स्पिन गेंदबाज़ी के खिलाफ भी इनका प्रदर्शन रहता है. ऐसे में कॉन्वे पंजाब के लिए एक शानदार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. डेवॉन कॉन्वे पिछले सीजन तक CSK की टीम का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन पिछले सीजन में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई के टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज़ करने का फैसला किया. अब मिनी ऑक्शन में पंजाब की टीम डेवॉन कॉन्वे पर दांव लगा सकती है.

जॉनी बेयरस्टो

पंजाब की टीम विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के लिए जॉनी बेयरस्टो की तरफ भी देख सकती है. ये खिलाड़ी तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी कर सकता है. पिछले सीजन में जॉनी बेयरस्टो मुंबई इंडियंस के साथ रियान रिकल्टन के रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़े थे और उन्होंने कुछ दमदार पारियां भी खेली थी. ऐसे में अब पंजाब की टीम जॉनी बेयरस्टो पर दांव लगा सकती है. पहले भी बेयरस्टो पंजाब किंग्स की टीम से खेल चुके हैं. खास बात ये है कि बेयरस्टो के नाम आईपीएल में दो-दो शतक भी हैं. एक शतक उन्होंने साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जड़ा था, तो दूसरा शतक उन्होंने साल 2024 में पंजाब किंग्स की लिए ठोका था.    

लियम लिविंगस्टन

पंजाब किंग्स की टीम को अब ग्लेन मैक्सवेल का विकल्प भी चाहिए. ऐसे में पंजाब की टीम लियम लिविंगस्टन के पीछे भी जा सकती है. क्योंकि लिविंगस्टन मिडिल ऑर्डर में तेज़ी से बल्लेबाज़ी कर सकते हैं इसके अलावा वो अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से भी विरोधी टीमों को परेशान कर सकते हैं. आपको बता दें कि लिविंगस्टन पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं.  

ये भी पढ़ें-IPL 2026 Mini Auction: इन 5-5 तूफानी ऑलराउंडर्स पर जमकर बरसा पैसा, 20 करोड़ की लग सकती है बोली

रचिन रवींद्र

रचिन रवींद्र भी न्यूज़ीलैंड से आते हैं. ये खिलाज़ी स्पिन और तेज़ गेंदबाज़ी को बड़े ही बेहतर ढंग से खेलता है. ऐसे में रचिन रवींद्र पर भी पंजाब की टीम दांव लगा सकती है. हालांकि इससे पहले रचिन रवींद्र चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब उन्हें CSK ने अपने खेमे से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ऐसे में पंजाब की टीम अब रवींद्र पर बोली लगा सकती है और उन्हें अपने खेमें शामिल कर सकती है. ये खिलाड़ी ओपनिंग भी कर सकता है और मिडिल ऑर्डर में भी अपना दमखम दिखा सकता है. ऐसे में रचिन रवींद्र प्रीति ज़िंटा की टीम के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 Mini Auction: KKR के राडार पर रहेंगे 5-5 तूफानी खिलाड़ी, चौथी बार जिताएंगे किंग खान को ट्रॉफी!

Advertisement