Home > बिहार > Bihar News: क्या गृह विभाग लेकर बीजेपी ने कर दी बड़ी गलती, सीट बंटवारे के बाद किसके पास है सबसे ज्यादा पावर? यहां जानें

Bihar News: क्या गृह विभाग लेकर बीजेपी ने कर दी बड़ी गलती, सीट बंटवारे के बाद किसके पास है सबसे ज्यादा पावर? यहां जानें

Bihar News: होम डिपार्टमेंट राज्य के लॉ एंड ऑर्डर का हेड होता है.यह डिपार्टमेंट सीधे पुलिस डिपार्टमेंट को कंट्रोल करता है, जिसमें DGP से लेकर थाना लेवल तक के सभी पुलिस ऑफिसर शामिल होते हैं.

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: November 23, 2025 3:32:56 PM IST



Bihar Minister Portfolio: बिहार में नई NDA सरकार बनने के बाद, सबसे ज़्यादा ध्यान खींचने वाला पोर्टफोलियो होम डिपार्टमेंट का बंटवारा है, जो BJP नेता और डिप्टी चीफ मिनिस्टर सम्राट चौधरी को दिया गया है.2025 के विधानसभा चुनाव के दौरान BJP ने ज़ोरदार तरीके से “जंगल राज” का मुद्दा उठाया था और RJD पर क्राइम को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था.

अब जब BJP के सपोर्ट से सरकार बन गई है और होम डिपार्टमेंट उसके हाथ में है, तो क्राइम कंट्रोल की सीधी ज़िम्मेदारी भी BJP के कंधों पर आ गई है.

होम डिपार्टमेंट – राज्य के लॉ एंड ऑर्डर का हेड

होम डिपार्टमेंट राज्य के लॉ एंड ऑर्डर का हेड होता है.यह डिपार्टमेंट सीधे पुलिस डिपार्टमेंट को कंट्रोल करता है—जिसमें DGP से लेकर थाना लेवल तक के सभी पुलिस ऑफिसर शामिल होते हैं. जब राज्य में क्राइम बढ़ता है, तो आम तौर पर जनता होम मिनिस्टर से सवाल करती है.

पहले, RJD इस डिपार्टमेंट से जुड़े क्राइम के आंकड़ों को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरती थी. लेकिन अब, विपक्ष सीधे सम्राट चौधरी को टारगेट करेगा. सम्राट पहले फाइनेंस मिनिस्टर और BJP के स्टेट प्रेसिडेंट रह चुके हैं. होम डिपार्टमेंट मिलने से उनकी भूमिका और पॉलिटिकल ज़िम्मेदारी काफी बढ़ गई है.

Prashant Kishor ने तोड़ा मौन उपवास, परिवार के लिए घर छोड़कर अपनी संपत्ति किसे कर दिया डोनेट?

CM नीतीश के पास ज़्यादा पावर 

दूसरी तरफ, सवाल उठ रहे हैं कि क्या BJP को होम डिपार्टमेंट देने से नीतीश कुमार कमज़ोर हुए हैं.जवाब है नहीं.असली एडमिनिस्ट्रेटिव पावर अभी भी मुख्यमंत्री के पास है. बिहार का जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD), जिसमें सभी IAS, BPS और पूरा एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रक्चर शामिल है, नीतीश कुमार के पास है. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट जिलों में सबसे ऊंचे ओहदे वाले अधिकारी होते हैं और पुलिस सुपरिटेंडेंट को कंट्रोल करते हैं. इसका मतलब है कि पुलिस भले ही होम डिपार्टमेंट के अंडर हो, लेकिन डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट समेत पूरा एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रक्चर सीधे मुख्यमंत्री के कंट्रोल में है.

इसके अलावा, विजिलेंस डिपार्टमेंट, कैबिनेट सेक्रेटेरिएट और इलेक्शन डिपार्टमेंट भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास हैं. विजिलेंस डिपार्टमेंट पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन दोनों को देखता है. इस तरह, पावर बैलेंस में नीतीश कुमार के पास आखिरी पावर है.

Nitish Cabinet Ministers Portfolio: नीतीश सरकार में किस मंत्री को मिला-कौन सा विभाग? यहां देखें पूरी लिस्ट

Advertisement