Home > खेल > India vs South Africa, 2nd Test: टीम इंडिया की नज़र सीरीज़ बराबरी पर, जानिए कब, कहां और कैसे देखें दूसरे मैच की Live Streaming?

India vs South Africa, 2nd Test: टीम इंडिया की नज़र सीरीज़ बराबरी पर, जानिए कब, कहां और कैसे देखें दूसरे मैच की Live Streaming?

IND vs SA: पहले टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. द.अफ्रीका ने कोलकाता में कभी ना भूलने वाली हार देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. ये भारत की सरजमीं पर 15 सालों के बाद द.अफ्रीका की पहली टेस्ट मैच जीत भी रही.

By: Pradeep Kumar | Published: November 18, 2025 5:06:15 PM IST



INDIA vs South Africa, 2nd Test: भारत और द.अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. द.अफ्रीका ने कोलकाता में कभी ना भूलने वाली हार देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. ये भारत की सरजमीं पर 15 सालों के बाद द.अफ्रीका की पहली टेस्ट मैच जीत भी रही. अब इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच 22 नवंबर से शुरू होगा. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम कमबैक करना चाहेगी और इस सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करवाना चाहेगी. लेकिन इस मुकाबले के पहले टीम इंडिया के सामने कई चुनौतियां हैं. कैसे टीम इंडिया इन चुनौंतियों से पार पाएगी ये बड़ा सवाल है?

कौन लेगा गिल की जगह?  

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. बीच टेस्ट मैच में ही उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. हालांकि अब ये साफ हो गया है कि गिल दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. मतलब साफ है कि ऋषभ पंत सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. अब बड़ा सवाल ये है कि दूसरे टेस्ट मैच में कौन लेगा शुभमन गिल की जगह? टीम इंडिया के पास ऑप्शंस तो बहुत सारे हैं. साईं सुदर्शन, देवदत्त पडडिकल जैसे खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं.

कब होगा भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट?

22 नवंबर से शुरू होगा भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट

कहां पर होगा भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट?

भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट बारसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा.

कितने बजे होगा भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच का टॉस?

22 नवंबर सुबह 08:30 बजे इस मुकाबले का टॉस होगा  

कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट?

22 नवंबर सुबह 09:00 बजे से शुरू होगा दूसरा टेस्ट

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ का लाइव प्रसारण कहाँ देखा जा सकता है?

इस सीरीज़ का लाइव टेलीकास्ट किसी भी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- IND vs SA Head To Head Record: गुवाहाटी टेस्ट से पहले जानिए कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड? आंकड़े देखकर रह जाएंगे…

भारत में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ की लाइव स्ट्रीमिंग कहाँ उपलब्ध होगी?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

फैंस अपने मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर इस ऐप या वेबसाइट के माध्यम से मैचों का आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2026: …इस वजह से CSK ने तोड़ा धोनी के चहेते मथीशा पाथिराना से रिश्ता, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

Advertisement