Home > देश > पहले शख्स को दिया नशीला पदार्थ, फिर कर दिया उसके साथ कांड…अस्पताल में जब खुली आंख तो मर्द से बन गया था महिला, डॉक्टर्स के उड़ गए होश

पहले शख्स को दिया नशीला पदार्थ, फिर कर दिया उसके साथ कांड…अस्पताल में जब खुली आंख तो मर्द से बन गया था महिला, डॉक्टर्स के उड़ गए होश

Rampur Crime News : पीड़ित युवक एक डांस और कॉमेडी आर्टिस्ट है। वह एक प्रोग्राम के लिए बदायूं की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मुलाकात लवीना नामक एक किन्नर और उसके सहयोगी विकास से हुई। आरोप है कि दोनों उसे अपने साथ ले गए और वहां कोल्ड ड्रिंक में नशे की चीज़ मिलाकर पिला दी।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 4, 2025 4:21:21 PM IST



Rampur Crime News : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया गया और फिर उसके साथ जबरन लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया कर दी गई। घटना के बाद युवक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है।

डांस कार्यक्रम में जा रहा था युवक, रास्ते में हुई मुलाकात

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक एक डांस और कॉमेडी आर्टिस्ट है। वह एक प्रोग्राम के लिए बदायूं की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मुलाकात लवीना नामक एक किन्नर और उसके सहयोगी विकास से हुई। आरोप है कि दोनों उसे अपने साथ ले गए और वहां कोल्ड ड्रिंक में नशे की चीज़ मिलाकर पिला दी।

बेहोशी के बाद अस्पताल में खुली आंखें, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

युवक ने बताया कि उसे होश आने में करीब पांच दिन लगे। जब आंखें खुलीं, तो वह अस्पताल में था और डॉक्टरों से पता चला कि उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया है। इससे उसके शरीर में बड़ा बदलाव आ चुका था। डॉक्टरों ने मेडिकल रिपोर्ट्स मंगवाई हैं और जाँच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं उसके शरीर में अन्य कोई परिवर्तन, जैसे यूट्रस की स्थापना, तो नहीं की गई।

पत्नी का आरोप, जबरन करवाई गई सर्जरी

पीड़ित की पत्नी ने एफआईआर में बताया कि उसका पति अक्सर लवीना के साथ स्टेज प्रोग्राम्स में हिस्सा लेता था। उसी पहचान का फायदा उठाकर लवीना और विकास ने उनके पति को झांसे में लिया और उसे घर ले जाकर बेहोशी की हालत में जबरन जेंडर चेंज सर्जरी कर दी।

पुलिस जांच में जुटी, मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार

रामपुर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लवीना और विकास को हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की जांच जिला अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट और डॉक्टरी जांच के आधार पर की जाएगी। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पीड़ित को आवश्यक इलाज के लिए भेजा गया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

‘9 लाख रुपये के टीवी, 7.7 लाख के AC,’ केजरीवाल के ‘शीश महल’ को न कहने वाली सीएम रेखा गुप्ता के बंगले का भव्य जीर्णोद्धार, मचा बवाल

खुद की ही जान ले रहे हैं भारत के भाग्य विधाता, विधानसभा में पेश हुए चौंकाने वाले आकंड़े, सुन फट जाएगा कलेजा

Advertisement