Home > देश > ‘9 लाख रुपये के टीवी, 7.7 लाख के AC,’ केजरीवाल के ‘शीश महल’ को न कहने वाली सीएम रेखा गुप्ता के बंगले का भव्य जीर्णोद्धार, मचा बवाल

‘9 लाख रुपये के टीवी, 7.7 लाख के AC,’ केजरीवाल के ‘शीश महल’ को न कहने वाली सीएम रेखा गुप्ता के बंगले का भव्य जीर्णोद्धार, मचा बवाल

Delhi CM Rekha Gupta: लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा जारी एक टेंडर नोटिस के अनुसार, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के आधिकारिक आवास - राज निवास मार्ग पर बंगला नंबर 1 - का जुलाई के पहले पखवाड़े में नवीनीकरण किया जाएगा, जिसकी लागत 60 लाख रुपये होगी।

Published By: Deepak Vikal
Last Updated: July 4, 2025 16:05:35 IST

Delhi CM Rekha Gupta: लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा जारी एक टेंडर नोटिस के अनुसार, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के आधिकारिक आवास – राज निवास मार्ग पर बंगला नंबर 1 – का जुलाई के पहले पखवाड़े में नवीनीकरण किया जाएगा, जिसकी लागत 60 लाख रुपये होगी।

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक 28 जून को जारी टेंडर से पता चलता है कि कुल 60 लाख रुपये के बजट में से गुप्ता के आवास पर 9.3 लाख रुपये के पांच टेलीविजन लगाए जाएंगे। इसके अलावा, लैंप, वॉल लाइट और हैंगिंग लाइट समेत कुल 115 लाइटें और तीन बड़े झूमर भी लगाए जाएंगे, जिनकी लागत 6.03 लाख रुपये होगी।

इसके साथ ही 7.7 लाख रुपये की लागत से 14 एयर कंडीशनर और 5.74 लाख रुपये की लागत से 14 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। साथ ही घर में 2 लाख रुपये की लागत से बैकअप पावर सप्लाई (यूपीएस) सिस्टम भी होगा।

कहां खर्च हो रहा है इतना पैसा?

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि टेंडर में 1.8 लाख रुपये में रिमोट कंट्रोल के साथ 23 सीलिंग फैन, 85,000 रुपये में ओटीजी (ओवन टोस्ट ग्रिल), 77,000 रुपये में ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन, 60,000 रुपये में डिशवॉशर, 63,000 रुपये में गैस स्टोव, 32,000 रुपये में माइक्रोवेव और 91,000 रुपये में छह गीजर शामिल हैं। 

रेखा गुप्ता फिलहाल शालीमार बाग स्थित अपने घर में रह रही हैं। उन्होंने इसी साल फरवरी में दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। जब दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने ‘शीश महल’ को अस्वीकार कर दिया

केजरीवाल के आवास को लेकर की थी घोषणा

गौर तालाब है कि फरवरी में दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, रेखा गुप्ता ने घोषणा की थी कि वह पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आधिकारिक आवास में नहीं रहेंगी। आप नेता के आधिकारिक आवास की भव्य मरम्मत के लिए आलोचना की गई थी। भाजपा ने इस बंगले को “शीश महल” कहा है। गुप्ता ने कहा था कि इस जगह को संग्रहालय में बदल दिया जाएगा।

खुद की ही जान ले रहे हैं भारत के भाग्य विधाता, विधानसभा में पेश हुए चौंकाने वाले आकंड़े, सुन फट जाएगा कलेजा

भाजपा ने 40,000 वर्ग गज में फैले बंगले के महंगे बदलाव को लेकर केजरीवाल की कड़ी आलोचना की थी। अक्टूबर 2024 में जारी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) की एक रिपोर्ट में संपत्ति में महंगे मरम्मत और लक्जरी आइटम लगाए जाने का खुलासा किया गया। बढ़ते राजनीतिक दबाव और भाजपा द्वारा उठाए गए सवालों के बाद केजरीवाल 2015 से अक्टूबर 2024 में इस्तीफा देने तक इस घर में रहे।

CUET UG Result 2025 Declared: खत्म हुआ इंतजार, सामने आया CUET UG का रिजल्ट, इस तरह करें चेक

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
बकरी का दूध पीने से शरीर को मिलते है हजारों फायदे,जाने? Sperm Count आखिर क्यों कम होते जा रहा है? गलती से भी खीरे के साथ ना खाएं ये 5 चीजें,पड़ सकता है भारी ऐसे बनाएं बादाम शेक झटपट हो जाएगा तैयार रोजाना दूध में भिगोकर खा लें ये 1 ड्राई फ्रूट, हड्डियां हो जाएंगी मजबूत