Home > बिहार > बिहार में जंगल राज की वापसी, अनंत सिंह की गिरफ्तारी से नीतीश के ‘सुशासन’ पर लगा दाग! क्या NDA का दाव पड़ा उल्टा?

बिहार में जंगल राज की वापसी, अनंत सिंह की गिरफ्तारी से नीतीश के ‘सुशासन’ पर लगा दाग! क्या NDA का दाव पड़ा उल्टा?

Bihar Latest News: इस गिरफ्तारी से नीतीश के 'सुशासन' वाली छवि पर बड़े दाग के तौर पर देखा जा रहा है. इसके चलते NDA का जंगलराज का मुद्दा उल्टा पड़ सकता है.

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: November 2, 2025 2:35:03 AM IST



Anant Singh Arrested: बिहार से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर दुलारचंद यादव हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पूर्व विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कड़ी सुरक्षा में पटना लाया जा रहा है.

सामने आ रही खबरों के मुताबिक अनंत सिंह को उनके घर से हिरासत में लिया गया है. विधानसभा चुनावों से पहले हुई इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी ने चुनावी माहौल में सरगर्मी बढ़ा दी है. अनंत सिंह की गिरफ्तारी से एनडीए और जेडीयू को बड़ा झटका लगा है.

बता दें कि हाल ही में पटना उच्च न्यायालय ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए बरी किया था. इसके बाद एक बार फिर से जेडीयू ने उन्हें मोकामा सीट अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन अब एक बार फिर से अनंत सिंह की गिरफ्तारी नीतीश कुमार सरकार के द्वारा उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने पर सवाल खड़े कर रही है.

जंगलराज का मुद्दा पड़ न जाए उल्टा!

बिहार के हर चुनाव में ‘जंगलराज’ का मुद्दा हमेशा से टॉप पर रहता है. बिहार में कानून-व्यवस्था और राजनीति की जटिल हकीकत को दिखाते हुए एनडीए और नीतीश सरकार ने हमेशा से ही लालू की पार्टी आरजेडी (RJD) पर निशाना साधा है. 

याद दिला दें कि जब नीतीश कुमार ने 2005 में सत्ता संभाली, तो उन्होंने ‘सुशासन बाबू’ की छवि के साथ जंगलराज के अंत का नारा दिया था. उसके बाद भाजपा और जदयू हर चुनाव में यही संदेश दोहराते रहे कि आरजेडी की वापसी का मतलब है — ‘जंगलराज की वापसी’ है.

2025 के चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने अपने भाषणों में बार-बार कहा कि बिहार को जंगलराज वालों से बचाना जरूरी है. लेकिन अब दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने नीतीश कुमार की ‘सुशासन बाबू’ की छवि को तगड़ा झटका दिया है. अब देखना ये होगा की एनडीए इस मुद्दे से कैसे बाहर निकल पाता है.

Bihar News: दुलारचंद की मौत पर सस्पेंस गहराया, मेडिकल टीम ने दी चौंकाने वाली जानकारी; पुलिस के भी उड़े होश

दुलारचंद हत्याकांड पर एक नजर 

दुलारचंद हत्याकांड का मामला 30 अक्टूबर का है, जब मोकामा के टाल इलाके में वहां के लोकल दबंग माने जाने वाले दुलारचंद यादव की चुनाव प्रचार के दौरान हत्या कर दी गई थी. इस हाई-प्रोफाइल मर्डर के बाद पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की, जिसके आधार पर पूर्व विधायक अनंत सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. यह मामला अब CID के हाथों में है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अनंत सिंह जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 

दुलारचंद हत्याकांड पर अनंत सिंह ने क्या कहा? 

अनंत सिंह ने दुलारचंद यादव की हत्या के आरोपों पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वो एक चुनावी प्रचार अभियान के दौरान अपने समर्थकों के साथ जा रहे थे जब पीछे चल रही गाड़ियों पर अचानक हमला हुआ. उन्होंने दावा किया, “हम लोग वोट मांगने जा रहे थे, तभी कई गाड़ियाँ खड़ी मिलीं, ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगने लगे, आगे हम बढ़े, पीछे हमारी लगभग 10 गाड़ियों पर पथराव हुआ.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना पूरी तरह से उनके प्रतिद्वंद्वी सूरजभान सिंह की राजनीतिक साजिश थी ताकि उनका नाम बदनाम हो सके.

Mokama Murder: बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह को किया गया गिरफ्तार

Advertisement