Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Hardik Pandya से ब्रेकअप के बाद ‘भूत’ के प्यार में पड़ीं Jasmin Walia, फोटो शेयर कर दिखाया नया बॉयफ्रेंड!

Hardik Pandya से ब्रेकअप के बाद ‘भूत’ के प्यार में पड़ीं Jasmin Walia, फोटो शेयर कर दिखाया नया बॉयफ्रेंड!

Jasmin Walia News: हार्दिक पांड्या से ब्रेकअप के बाद जैस्मीन वालिया एक भूत के प्यार में पड़ गई हैं. जैस्मीन ने अपने नए बॉयफ्रेंड की इंस्टाग्राम पर फोटो तो शेयर की है, लेकिन उनका चेहरा किसी को नजर नहीं आ रहा है.

By: Prachi Tandon | Published: November 1, 2025 11:19:56 AM IST



Jasmin Walia New Boyfriend: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के लिए हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहते हैं. नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने जैस्मीन वालियो को डेट किया था. लेकिन, जैस्मीन से ब्रेकअप के बाद अब वह माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं. लेकिन, यहां हम हार्दिक नहीं, बल्कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया के बारे में बात करने जा रहे हैं. हार्दिक से ब्रेकअप के बाद जैस्मीन वालिया को भी नया प्यार मिल गया है. यूके बेस्ड सिंगर ने शुक्रवार की रात अपने नए बॉयफ्रेंड की झलक दिखा दी है. 

क्या जैस्मीन वालिया को मिला नया प्यार?

जैस्मीन वालिया ने Halloween के मौके पर इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें वह एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही हैं. मिस्ट्री मैन इसलिए क्योंकि शख्स का तस्वीरों में चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है, उन्होंने चेहरे पर भूत का मास्क पहना है.  

जैस्मीन ने अपने बॉयफ्रेंड को फोटोज में भी टैग नहीं किया है. लेकिन, उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि वह डेट कर रही हैं. यूके बेस्ट सिंगर जैस्मीन ने फोटोज के साथ कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में जैस्मीन ने लिखा- हैप्पी हेलोइन आगे बढ़ते हैं मुझे लगता है कि सभी लड़कियों को अपना बॉयफ्रेंड ऐसे ही दिखाना चाहिए. इस कैप्शन के साथ जैस्मीन ने भूत का इमोजी भी लगाया है. 

ये भी पढ़ें: यूं ही नहीं फिसला हार्दिक का दिल, बिकिनी में बवाल लगती हैं नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा

कौन हैं जैस्मीन वालिया?

हार्दिक पांड्या से डेटिंग की खबरों के चलते जैस्मीन वालिया खूब सुर्खियों का हिस्सा रही हैं. लेकिन, उनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. मौजूदा जानकारी के मुताबिक, जैस्मीन वालिया का जन्म इंग्लैंड के Essex में हुआ था. वह भारतीय मूल की ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन सेलिब्रिटी हैं. 

बता दें, उन्होंने साल 2010 में ब्रिटिश रिएलिटी टीवी सीरीज The Only Way IS Essex (TOWIE) में हिस्सा लिया था, जिसकी वजह से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद जैस्मीन ने साल 2014 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और कई अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी गाने रिलीज किए. इतना ही नहीं,साल 2017 में जैस्मीन का एक गाना आया बॉम डिग्गी जिसे BBC एशियाई नेटवर्क के ऑफिशियल एशियाई म्यूजिक चार्ज नंबर पर जगह मिली थी. इस गाने को साल 2018 में बॉलीवुड फिल्म सोने के टीटू की स्वीटी में रीमेक की तरह भी इस्तेमाल किया गया था.  

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अश्नूर को कहा हाथी-मोटी, भड़के सलमान खान, जमकर लगाई क्लास

Advertisement