Home > विदेश > भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने जीता न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव, ट्रंप की धमकी भी नहीं आई काम

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने जीता न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव, ट्रंप की धमकी भी नहीं आई काम

NYC Mayor Election 2025: अमेरिका के सबसे बड़े और प्रभावशाली शहर न्यूयॉर्क में इतिहास रच गया है. भारतीय मूल के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने मेयर चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: November 5, 2025 8:48:37 AM IST



NYC Mayor Election 2025: ट्रंप ने जिस शख्स को वोट ना देने के लिए न्यूयॉर्क को लोगों को धमकी दी थी. ट्रंप की धमकी को अनदेखा कर के न्यूयॉर्क के लोगों ने इतिहास रच दिया है.अमेरिका के सबसे बड़े और प्रभावशाली शहर न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने मेयर चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है.

पहले मुस्लिम मेयर

बता दें कि इस जीत के साथ ही वो पिछले 100 सालों में न्यूयॉर्क के सबसे युवा मेयर बन गए हैं. वहीं वो पहले भारतवंशी भी हैं जिन्होने इस चुनाव को जीता है. साथ ही वो न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बन गए हैं.

ट्रंप की धमकियों से नहीं डरेंगे-ज़ोहरान ममदानी

डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी ने कहा है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संघीय फंडिंग में कटौती की धमकियों से नहीं डरेंगे. उन्होंने कहा, “वह कई ऐसी बातें कहेंगे और करेंगे जो हमारे अपने शहर के नतीजों में बिल्कुल भी लागू नहीं होंगी. मैं उनकी धमकियों को उसी तरह से लूंगा जैसा उन्हें लेना चाहिए.”

ट्रंप को बड़ा झटका 

यह जीत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका है, जो लगातार ममदानी के खिलाफ बोल रहे थे. ट्रंप ने उन्हें कट्टर कम्युनिस्ट तक कह दिया था और चुनाव से पहले चेतावनी भी दी थी कि अगर ममदानी जीत गए. ट्रंप ने कहा कि अगर ममदानी चुनाव जीत जाते हैं और न्यूयॉर्क के मेयर बन जाते हैं, तो वह न्यूयॉर्क के लिए संघीय फंडिंग सीमित कर देंगे.

फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं ममदानी

बता दें कि चुनावी सर्वे में पहले ही ममदानी की बढ़त दिखाई दे रही थी. बता दें कि ममदानी मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं. भारतवंशी ममदानी न्यूयॉर्क की राजनीति में एक नई पीढ़ी और नई सोच का प्रतीक बनकर उभरे हैं.

हज के लिए सऊदी अरब ने लांच किया ऐसा ऐप, एक क्लिक में बुक हो जाएगा सब कुछ, रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू

Advertisement