Home > विदेश > अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, उड़ान भरते ही क्रैश हुआ प्लेन, तबाही का वीडियो वायरल

अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, उड़ान भरते ही क्रैश हुआ प्लेन, तबाही का वीडियो वायरल

US Cargo Plane Crash: अमेरिका के लुइसविले मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही एक यूपीएस कार्गो प्लेन हादसे का शिकार हो गया.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: November 5, 2025 10:52:05 AM IST



US: अमेरिका के केंटकी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. लुइसविले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि उनका मानना ​​है कि कम से कम तीन लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है.

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या 

गवर्नर ने यह भी स्वीकार किया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. बेशियर ने आगे कहा, “इस समय, हमें चालक दल की स्थिति के बारे में पता नहीं है. वीडियो देखकर, मुझे लगता है कि हम सभी उनके लिए बहुत चिंतित हैं.”

सभी उड़ानें रद्द

लुइसविले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने घोषणा की है कि उसने सभी हवाई संचालन निलंबित कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में हवाई अड्डे से धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दे रहा है, जो दुर्घटना की गंभीरता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.

38,000 गैलन जेट ईंधन ले जा रहा था विमान

अधिकारियों ने कहा कि विमान कम से कम 38,000 गैलन जेट ईंधन ले जा रहा था. दुर्घटनाग्रस्त होने पर विमान में आग लग गई और उसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था. रिपोर्टों के अनुसार, यूपीएस कार्गो विमान स्थानीय समयानुसार लगभग 17:15 बजे लुइसविले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें विस्फोट हो गया.

न्यूयॉर्क का पहला मुस्लिम मेयर बन Zohran Mamdani ने रचा इतिहास, जानें अमेरिका के सबसे अमीर शहर के लोगों को क्यों पसंद हैं ये भारतवंशी?

Advertisement