Home > विदेश > जंग में इस्तेमाल की जा रही है भारत में बनी…, ट्रंप के बाद यूक्रेन ने भारत पर लगाया ऐसा आरोप, सुन खौल जाएगा खून

जंग में इस्तेमाल की जा रही है भारत में बनी…, ट्रंप के बाद यूक्रेन ने भारत पर लगाया ऐसा आरोप, सुन खौल जाएगा खून

Ukraine War: यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूसी सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ईरानी ड्रोन में भारतीय इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे लगे हैं।

By: Divyanshi Singh | Published: August 5, 2025 10:42:48 AM IST



Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग के बीच जहां डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को रूस से तेल खरीदने को लेकर धमकी दी हैं वहीं अब एक अब यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूसी सेना उसके ख़िलाफ़ युद्ध में ईरानी डिज़ाइन वाले ड्रोन में भारत में बने इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स का इस्तेमाल कर रही है। इस मामले से वाकिफ़ लोगों ने बताया कि यूक्रेन ने औपचारिक रूप से भारत सरकार और यूरोपीय संघ (ईयू) के सामने यह मुद्दा उठाया है और दावा किया है कि ईरानी डिज़ाइन वाले ड्रोन में भारतीय कंपनियों द्वारा निर्मित या असेंबल किए गए इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स पाए गए हैं।

स्पेयर पार्ट्स का ज़िक्र 

दस्तावेजों के अनुसार, ईरानी डिज़ाइन वाले ड्रोन शाहिद की वोल्टेज रेगुलेटर यूनिट में भारतीय कंपनी विषय इंटरटेक्नोलॉजी का “ब्रिज रेक्टिफायर E300359” इस्तेमाल किया गया था, जबकि ड्रोन के सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम के जैमर-प्रूफ एंटीना में ऑरा सेमीकंडक्टर द्वारा निर्मित PLL-आधारित सिग्नल जनरेटर AU5426A चिप का इस्तेमाल किया गया था। सूत्रों ने बताया कि विशुद्ध रूप से तकनीकी आधार पर, दोनों कंपनियों ने किसी भी भारतीय कानून का उल्लंघन नहीं किया है।

Indo-Pacific Region: भारतीय नौसेना ने इस देश के साथ की ज्वाइंट पेट्रोलिंग, चीन को लगी मिर्ची…हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दिख ही भारत की ताकत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने क्या कहा?

इस मामले पर एक सवाल के जवाब में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत द्वारा दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं का निर्यात परमाणु अप्रसार पर उसके अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों के अनुरूप है और उसके मज़बूत घरेलू कानूनी और नियामक ढांचे पर आधारित है। यह सुनिश्चित करने के लिए उचित जाँच की जाती है कि ऐसे निर्यात हमारे किसी भी कानून का उल्लंघन न करें।”

‘पहले खुद को देखना…’ ट्रंप के रूस से तेल खरीदने वाली धमकी पर भारत ने दिया ऐसा जवाब, अमेरिका से लेकर EU तक मच गया…

Trump Tariff On India: ट्रंप को रास नहीं आ रही भारत-रूस की दोस्ती, तेल खरीद को लेकर ये बड़ा आरोप, फिर डाली ये धमकी

Tags:
Advertisement