Home > विदेश > जानें कौन हैं रिजवान साजन, जो बन गए UAE के सबसे अमीर भारतीय; मुंबई से दुबई तक उनके सफर पर एक नजर

जानें कौन हैं रिजवान साजन, जो बन गए UAE के सबसे अमीर भारतीय; मुंबई से दुबई तक उनके सफर पर एक नजर

Rizwan Sajan Danube Group: रिजवान साजन 1993 में कुछ हजार दिरहम लेकर दुबई पहुंचे और डेन्यूब ग्रुप की स्थापना की, आज उनकी संपत्ति 2 अरब से ज्यादा.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 6, 2025 9:21:18 PM IST



Who is Rizwan Sajan: मुंबई के घाटकोपर में जन्मे रिजवान साजन की कहानी संघर्ष, दृढ़ता और सपनों की मिसाल है. आज वे दुबई के सबसे अमीर भारतीयों में से एक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 20,833 करोड़ (2.5 अरब अमेरिकी डॉलर) है और उनका व्यापारिक साम्राज्य 16,709 करोड़ से अधिक का है.

संघर्ष और शुरुआती दिन

साजन का बचपन मध्यमवर्गीय माहौल में बीता. 16 वर्ष की उम्र में पिता के निधन के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ परिवार की जिम्मेदारी संभाली. घर चलाने के लिए उन्होंने बॉक्स फ़ाइलें बनाने का छोटा व्यवसाय शुरू किया. दो साल बाद उनके चाचा ने उन्हें कुवैत में नौकरी का अवसर दिया — जिसने उनके जीवन की दिशा बदल दी. वहां उनका वेतन मुंबई से तीन गुना बढ़ गया. मेहनत और ईमानदारी से काम करते हुए उन्होंने एक प्रशिक्षु से मैनेजर तक का सफर तय किया और मासिक 1,500 कुवैती दीनार कमाने लगे.

कुछ ही समय में वे आर्थिक रूप से सक्षम हुए — कार खरीदी, बांद्रा में घर लिया और परिवार की जिम्मेदारियां पूरी कीं. लेकिन 1990 में सद्दाम हुसैन के कुवैत पर आक्रमण ने सब कुछ छीन लिया. साजन को शून्य पर लौटना पड़ा. वे मुंबई लौट आए, पर हिम्मत नहीं हारी.

Zohran-Rama Lovestory: कौन हैं रमा दुवाजी? जिनसे डेटिंग ऐप पर मिले थे न्यूयॉर्क के मेयर ज़ोहरान ममदानी, मशहूर हो गई इनकी प्रेम कहानी!

डेन्यूब समूह की नींव

1993 में वे कुछ हज़ार दिरहम लेकर दुबई पहुंचे और “डेन्यूब ग्रुप” की स्थापना की. शुरुआत में उन्होंने ब्रोकरेज बिज़नेस से कमीशन कमाया, फिर निर्माण सामग्री के व्यापार में उतर गए. उस दौर में दुबई में निर्माण क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा था — और साजन की लगन ने डेन्यूब को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. अगले वर्षों में उन्होंने नए सेक्टरों में विस्तार किया:

2006: ‘मिलानो’ (सैनिटरी ब्रांड) लॉन्च किया.
2008: ‘डेन्यूब होम’ से घरेलू साज-सज्जा के क्षेत्र में प्रवेश.
2012: ‘अलुकोपैनल’ के जरिए एल्युमिनियम पैनल मैन्युफैक्चरिंग शुरू की.
2014:  रियल एस्टेट में कदम रखा.

1% योजना – रियल एस्टेट में क्रांति

साजन ने दुबई के प्रवासी समुदाय के लिए ‘1% पेमेंट प्लान’ शुरू किया, जिससे लोग सिर्फ़ 1% मासिक भुगतान के साथ संपत्ति खरीद सकते थे. इससे हजारों मध्यवर्गीय लोगों को घर का सपना साकार करने में मदद मिली और दुबई की रियल एस्टेट इंडस्ट्री में नई दिशा मिली.

सम्मान और प्रभाव

साजन को 2021 में फोर्ब्स मिडिल ईस्ट की ‘यूएई के शीर्ष 100 भारतीय नेताओं’ में 12वां स्थान मिला और मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम बिजनेस एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 2019 में उन्हें यूएई गोल्डन वीज़ा भी मिला. आज रिजवान साजन दुबई के टॉप दस अरबपतियों में शामिल हैं.

कौन हैं माया हांडा? जिन्होंने भारतीय मूल के ममदानी को बना दिया न्यूयॉर्क का मेयर; अब हर जगह हो रही चर्चा

Advertisement