Home > विदेश > Typhoon Wipha Video: चीन और हांगकांग में प्रलयकारी तूफान ने मचाई भारी तबाही, तेज हवाओं में उड़ते नजर आए लोग, खौफनाक मंजर देख अटक जाएंगी सांसें

Typhoon Wipha Video: चीन और हांगकांग में प्रलयकारी तूफान ने मचाई भारी तबाही, तेज हवाओं में उड़ते नजर आए लोग, खौफनाक मंजर देख अटक जाएंगी सांसें

Typhoon Wipha Video: चीन और हांगकांग में विफा तूफान भारी तबाही मचा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें इस प्रलयकारी तूफान की वजह से लोग उड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

By: Sohail Rahman | Published: July 22, 2025 10:44:19 AM IST



Typhoon Wipha Video: तूफान विफा चीन के कई इलाकों में तबाही मचा रहा है और रविवार को दक्षिणी प्रांत में आए इस तूफान के बाद लगभग 6,70,000 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। इंटरनेट पर कई तस्वीरें सामने आ रही हैं जो जमीनी स्तर पर विनाशकारी हालात दिखाती हैं। एक वायरल वीडियो में लोगों को तूफान विफा की तेज हवाओं से जूझते हुए दिखाया गया है।

वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर चीन में प्रलयकारी तूफान के ढेर सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे एक वीडियो में तेज हवाओं के कारण लोगों का संतुलन लगभग बिगड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बच्चे और परिवार तेज हवाओं के कारण बेहाल हो गए, कुछ जमीन पर गिर गए जबकि कुछ को रास्तों पर चलने में भी दिक्कत हो रही थी। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “तूफान विफा ने आज हांगकांग और दक्षिणी चीन में यात्रा और दैनिक जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया, 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं और अकेले हांगकांग में लगभग 80,000 यात्री प्रभावित हुए।”

इसके अलावा, ये भी जानकारी सामने आ रही है कि आस-पास के शहरों में सैकड़ों और उड़ानें विलंबित हुईं। तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए, जिससे 26 लोग घायल हो गए और 250 से ज्यादा लोगों ने शरण ली। तूफान ग्वांगडोंग पहुंचने से पहले शहर के दक्षिण से गुजरा।



‘जब मै सो रही होती तो वो मेरे साथ बार-बार बलात्कार…’, ब्रिटेन की सासंद ने किया ऐसा खुलासा, कांप गई सुनने वालो की रूह, दुनिया…

हांगकांग में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश

तूफान विफा के कारण हांगकांग में भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं, जिससे पेड़ गिर गए, मचान ढह गए और 250 से ज्यादा लोगों को अस्थायी आश्रयों में जाना पड़ा। हांगकांग में 400 उड़ानों का समय बदल दिया गया, जिससे 80,000 यात्री प्रभावित हुए और कैथे पैसिफिक ने सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे के बीच सभी उड़ानें रद्द कर दीं। समुद्र में तेज लहरों के कारण फेरी सहित सार्वजनिक परिवहन सेवा स्थगित कर दी गई।



मंगखुट और हातो जैसे पिछले तूफानों की तुलना में विफा तूफान का प्रभाव कम गंभीर था, जहां 26 लोगों को अस्पताल में इलाज कराना पड़ा और 471 पेड़ गिरने की सूचना मिली।

बांग्लादेश विमान हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत, इस वजह से बढ़ रही है मरने वालों की संख्या, हुआ बड़ा खुलासा

Advertisement