Home > विदेश > जॉर्जिया में क्रैश हुआ तुर्की का विमान, हवा में ही उड़ गए परखच्चे, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

जॉर्जिया में क्रैश हुआ तुर्की का विमान, हवा में ही उड़ गए परखच्चे, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

Turkey: तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोआन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. राष्ट्रपति तैयप एर्दोआन ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने एर्दोआन से बात की. तुर्किये और जॉर्जिया दोनों सरकारों ने जाँच शुरू कर दी है.

By: Divyanshi Singh | Published: November 12, 2025 1:31:43 PM IST



Turkish military plane crash: मंगलवार को जॉर्जिया में तुर्किये का एक C-130 सैन्य मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने अज़रबैजान से उड़ान भरी थी और उसमें 20 लोग सवार थे. दुर्घटना में मारे गए या घायल हुए लोगों की संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है. बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर भेजे गए. विमान में सवार सभी 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है.स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विमान में तुर्किये और अज़रबैजान दोनों देशों के लोग हो सकते हैं, लेकिन संख्या स्पष्ट नहीं है. विमान जॉर्जिया के पूर्वी काखेती क्षेत्र में, तुर्किये-अज़रबैजान सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

राष्ट्रपति तैयप एर्दोआन ने दुर्घटना पर व्यक्त किया शोक 

तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोआन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. राष्ट्रपति तैयप एर्दोआन ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने एर्दोआन से बात की. तुर्किये और जॉर्जिया दोनों सरकारों ने जाँच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस दुर्घटना के एक वीडियो में विमान एक पहाड़ से टकराने से पहले सफेद धुएं का एक निशान छोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. दुर्घटना के बाद काले धुएँ का घना गुबार उठता देखा गया.

लॉकहीड मार्टिन बनाया है ये विमान

C-130 हरक्यूलिस विमान अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित है. यह चार इंजनों वाला टर्बोप्रॉप सैन्य परिवहन विमान है जिसे खराब तरीके से तैयार किए गए रनवे से उड़ान भरने और उतरने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य माल, सैनिकों और उपकरणों का परिवहन करना है.

सी-130 का उपयोग गनशिप, हवाई हमले और टोही अभियानों के लिए भी किया जाता है. इसे दुनिया भर की कई सेनाओं में प्राथमिक सामरिक एयरलिफ्टर माना जाता है. तुर्की सरकार ने अभी तक दुर्घटना के कारण या उसमें सवार लोगों की राष्ट्रीयता के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है.

दिल्ली की तरह पाकिस्तान में भी कार में विस्फोट, हाईकोर्ट के पास हुआ धमाका, पूरे देश में हड़कंप

Advertisement