Home > विदेश > Trump-Musk News: ‘मैं एलन की कंपनियों को बर्बाद कर दूँगा, सरकारी सब्सिडी छीन लूंगा… ‘अमेरिकी राष्ट्रपति का विस्फोटक बयान, क्या बढ़ने वाली है Musk की परेशानी?

Trump-Musk News: ‘मैं एलन की कंपनियों को बर्बाद कर दूँगा, सरकारी सब्सिडी छीन लूंगा… ‘अमेरिकी राष्ट्रपति का विस्फोटक बयान, क्या बढ़ने वाली है Musk की परेशानी?

Trump-Musk News: ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार 'Big Beautiful Bill' के पेश होने के बाद से ही देखी जा रही है। उस दौरान मस्क ने ट्रंप के बिल की खुलकर आलोचना की थी। यह वही सब्सिडी है जो टेस्ला जैसी ईवी निर्माण कंपनियों को बड़ा फायदा देती है।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 24, 2025 9:33:26 PM IST



Trump-Musk News: पिछले कुछ समय से करीबी सहयोगी ट्रंप और मस्क के बीच चीज़ें ठीक नहीं चल रही हैं। दोनों ने एक-दूसरे की आलोचना भी की है। इस बीच, ऐसी खबरें भी आईं कि ट्रंप प्रशासन मस्क की कंपनियों को दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी खत्म कर सकता है, लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने इन अफवाहों पर सफाई दी है। ट्रंप ने इन सभी अफवाहों का खंडन किया है।

मैं एलन की कंपनियों को तबाह कर दूंगा…

अपने बयान में, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हर कोई कह रहा है कि मैं एलन की कंपनियों को बर्बाद कर दूँगा और उनकी भारी सरकारी सब्सिडी छीन लूँगा। यह बिल्कुल गलत है। मैं चाहता हूँ कि एलन और हमारे देश में काम कर रहे सभी व्यवसाय पहले से कहीं ज़्यादा फलें-फूलें और बढ़ें।

उन्होंने आगे कहा कि ये लोग (एलन) जितना बेहतर व्यापार करेंगे, अमेरिका को उतना ही ज़्यादा फ़ायदा होगा। और यह हम सबके लिए अच्छा है। हम हर दिन रिकॉर्ड बना रहे हैं, और मैं चाहता हूँ कि यह जारी रहे।

‘Big Beautiful Bill’ के बाद दोस्ती में आई दरार

दरअसल, ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार ‘Big Beautiful Bill’ के पेश होने के बाद से ही देखी जा रही है। उस दौरान मस्क ने ट्रंप के बिल की खुलकर आलोचना की थी। यह वही सब्सिडी है जो टेस्ला जैसी ईवी निर्माण कंपनियों को बड़ा फायदा देती है। ट्रंप ने पहले कहा था कि वह (मस्क) नाराज़ हैं क्योंकि उनकी ईवी सब्सिडी खत्म हो रही है, लेकिन अगर वह ऐसा ही करते रहे, तो और भी बहुत कुछ खो सकते हैं।

इसके बाद, इसी महीने की शुरुआत में ट्रंप ने संकेत दिए थे कि वह मस्क की कंपनियों को दी जाने वाली अरबों डॉलर की सब्सिडी खत्म कर सकते हैं। अब देखना यह है कि भविष्य में दोनों के बीच तनाव कम होगा या बढ़ेगा।

2025 Plane Crash Deaths: हवाई यात्रा में हर दिन मारे गये 2 लोग, दुनिया भर में विमानों के लिए काल बनकर आया 2025, आंकड़े कर…

Advertisement