Home > विदेश > Top 5 Richest Pakistani Actor: ये हैं पाकिस्तान के ‘शाहरुख़ खान’? नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश!यहां देखिए टॉप 5 अमीर एक्टर की लिस्ट

Top 5 Richest Pakistani Actor: ये हैं पाकिस्तान के ‘शाहरुख़ खान’? नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश!यहां देखिए टॉप 5 अमीर एक्टर की लिस्ट

जाने पाकिस्तान के टॉप 5 सेलिब्रिटी के बारे में! हुमायूँ सैद से लेकर फवाद खान तक, जानिए कौन है पाकिस्तान का शाहरुख खान जिनकी नेटवर्थ जानकार उड़ जाएंगे होश.

By: Shivani Singh | Last Updated: November 9, 2025 6:12:24 PM IST



पाकिस्तानी ड्रामा और फिल्म उद्योग पिछले कुछ वर्षों में अपने शानदार अभिनय और अनोखी कहानियों की वजह से खूब चर्चा में रहा है. यहाँ की फ़िल्में भी अब धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने लगी हैं. उदाहरण के लिए, फवाद खान और हमजा अली अब्बासी की 2022 में आई फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब सुर्खियाँ बटोरीं. आइए, जानते हैं 2025 तक के 5 सबसे अमीर पाकिस्तानी सेलिब्रिटी के बारे में:

5. फवाद खान

फवाद खान की अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस उन्हें खास बनाती है. उनकी कुल संपत्ति लगभग 50 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 40 करोड़ रुपये) है. फवाद खान को एक फिल्मफेयर अवॉर्ड, दो लक्स स्टाइल अवॉर्ड और छह हम अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.

4. माहिरा खान

माहिरा खान पाकिस्तानी फिल्म और टीवी की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं. सियासत.कॉम के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 5-8 मिलियन अमेरिकी डॉलर (57 करोड़ रुपये) है. उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैं, जिनमें सात लक्स स्टाइल अवॉर्ड और सात हम अवॉर्ड शामिल हैं. माहिरा ने हमेशा अपने काम और शैली से फैन्स का दिल जीता है.

3. माया अली

टीवी की दुनिया में दुर्र-ए-शहवार से अपने करियर की शुरुआत करने वाली माया अली ने फिल्मों में भी अपनी जगह बनाई. उनकी रोमांटिक कॉमेडी औन ज़ारा (2013) ने उन्हें खास पहचान दिलाई. मन मयाल जैसी हिट वेब और टीवी परियोजनाओं के अलावा, माया अब अपने खुद के कपड़ों के ब्रांड ‘माया प्रेट-ए-पोर्टर’ के जरिए उद्यमी के रूप में भी जानी जाती हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर (122 करोड़ रुपये) आंकी जाती है.

2. जुनैद खान

लोकप्रिय अभिनेता और निर्माता जुनैद खान ने 1990 में जावेद फ़ाज़िल की फिल्म बुलंदी से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने 2014 तक कुल 576 फिल्मों में काम किया, जिनमें 388 पंजाबी और 188 उर्दू फिल्में शामिल हैं. उनके काम और अनुभव की बदौलत उनकी कुल संपत्ति लगभग 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 163 करोड़ रुपये) आंकी जाती है.

तेहरान की प्यास बढ़ी बेहिसाब; बारिश नहीं हुई तो खाली करना पड़ेगा शहर

1. हुमायूँ सैद

पाकिस्तान के सबसे अमीर अभिनेताओं में हुमायूँ सैद का नाम सबसे ऊपर आता है. उन्हें अक्सर ‘पाकिस्तान का शाहरुख खान’ कहा जाता है. हुमायूँ ने कई हिट टीवी ड्रामा और फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. इसके साथ ही वह अपने प्रोडक्शन हाउस सिक्स सिग्मा प्लस के माध्यम से नाटकों और फिल्मों का निर्माण भी करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 1380 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) बताई जाती है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में बड़ा बदलाव, इस शख्स को बनाया जाएगा सर्व शक्तिमान, पेश किया गया संवैधानिक संशोधन

Advertisement