27 साल की खौफनाक कैद, 15 की उम्र में हुई बंद, 42 में देखा खुला आसमान

मिरेला की कहानी एक चौंकाने वाली घटना है (Shocking Story of Mirella) जिसमें उसके माता-पिता ने उसे 27 सालों तक घर में कैद रखा. मिरेला की उम्र अब 42 साल है, और उसे 15 साल की उम्र में ही आज़ादी की आखिरी सांस (The Last Breath of Freedom) लेनी पड़ी थी. उसके माता-पिता (Parents) ने पड़ोसियों (Neighbours) और रिश्तेदारों (Relatives) से कहा था कि वह घर छोड़कर कहीं गई है, लेकिन सच यह था कि वे उसे घर में कैद करके रखे थे.

Published by DARSHNA DEEP

Shocking Poland Incident: पोलैंड की एक ऐसी लड़की की कहानी जिसने सभी को पूरी तरह से चौंका कर रखा दिया. यह कहानी पोलैंड की रहने वाली मिरेला की है. मिरेला ने अपनी ज़िंदगी के 27 साल दुनिया से दूर अपने ही घर के एक कमरे में रहकर किसी पक्षी की तरह कैद होकर बिताए. केवल 15 साल की उम्र में ही उसने आज़ादी की आखिरी सांस ली थी. लेकिन, उसके अपने ही माता-पिता ने उसके सपनों को पूरी तरह के कुचल कर रख दिया था. 

मिरेला की कहानी की शुरुआत:

साल 1998 में मिरेला की गायब होने की खबर सामने आई थी. उसके अपने ही निर्दयी माता-पिता ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से यह कहा था कि वह घर छोड़कर कहीं गायब हो गई है. इस बात को लेकर किसी को शक तक नहीं हुआ कि मिरेला को उन्होंने मौत की कगार पर पहुंचाने के लिए अपने ही घर में एक कैदी की तरह रखा है. लेकिन, सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि इतने सालों तक किसी ने भी पुलिस में किसी प्रकार की कोई शिकायत तक भी दर्ज नहीं कराई, और न ही किसी ने गुमशुदगी की बात करने वाले माता-पिता से ज्यादा सवाल पूछे थे.

कैद भरी ज़िंदगी और टूटे सारे सपने:

मिरेला की कैद की ज़िंदगी शायद अंधेरे में ही खत्म हो जाती, अगर इसी जुलाई में कुछ पड़ोसियों ने घर से आने वाले अजीबोगरीब शोर की शिकायत पुलिस में नहीं की होती तो. पड़ोसियों की शिकायत के आधार पर मिरेला के घर पहुंची पुलिस के भी होश उड़ गए थे. जानकारी के मुताबिक, 82 साल की बुजुर्ग मां ने दरवाज़ा खोला और किसी भी तरह की अजीब आवाज़ से इनकार कर दिया. लेकिन, पुलिस कहां चुप रहने वाली थी. पुलिस जबरन घर में घुस गई और सीधे मिरेला से बातचीत की. पुलिस ऑफिसर की नज़र उसके पैरों पर पड़ी, जिन पर गहरे चोटों के निशान पाए गए थे. 

Related Post

पुलिस की कार्रवाई और कहानी में नया मोड़:

पुलिस ऑफिसर ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर मिरेला को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों को देखकर लगा कि अगर कुछ दिन और वह कैद में रहती, तो इन्फेक्शन की वजह से उसकी मौत हो जाती. उसके पैर बुरी तरह से सड़ चुके थे. बरसों तक हर किसी को यही लगता रहा कि मिरेला खुद ही घर छोड़कर चली गई है. इस बात से बेहद अंजान लोगों को यह नहीं पता था कि उसके अपने ही माता-पिता ने उसके घर में कैद करके रखा हुआ है. 

आखिर क्यों मिली मिरेला को खौफनाक सज़ा?:

फिलहाल मिरेला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. लेकिन पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है. हालांकि, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि मिरेला को यह खौफनाक सज़ा आखिर किस बात पर दी गई. 42 साल की मिरेला ने 27 साल की कैद के बाद आज़ाद दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. जहां, आज उसके लिए हर 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025