फिल्मी स्टाइल में लूट! पेरिस के लूव्र म्यूजियम से करोड़ों के गहने चोरी, क्या मोनालिसा है सुरक्षित?

पेरिस से चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. जहां, विश्व प्रसिद्ध लूव्र म्यूजियम (Louvre Museum) से तीन चोरों 9 कीमती आभूषण (Precious Jewells) पर हाथ साफ किया है. अब इस पूरी घटना की दुनिया भर में खूब चर्चा की जा रही है.

Published by DARSHNA DEEP

Louvre Museum Theft Incident: पेरिस के विश्व प्रसिद्ध लूव्र म्यूजियम (Louvre Museum) से एक बेहद ही चौंकाने और हैरान करने वाली चोरी की वारदात सामने आई है. ये चोरी कोई आम चोरी नहीं है बल्कि एकदम ही फिल्म ही तरीके से की गई है. चोरी की इस घटना के बाद से फिलहाल, म्यूजियम को बंद कर दिया गया है. आखिर क्या है चोरी की यह अनोखा मामला हमारी इस पूरी खबर में पढ़िए. 

चोरी की वारदात और प्रवेश का तरीका:

फ्रांस की संस्कृति मंत्री राचिदा दति ने सोशल मीडिया पर चोरी की इस घटना के बार में जानकारी देते हुए बताया कि म्यूजियम खुलते ही यह वारदात हुई, हालांकि, इस दौरान किसी के घाय होने की कोई सूचना नहीं है.

समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, चोरों ने म्यूजियम से कीमती गहने चुराए और मौके से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. चोरी की इस घटना को अंजाम देने का तरीका बेहद ही शातिर था. पेरिस पुलिस ने इस घटना पर का कि एक या एक से ज्यादाअपराधी सुबह-सुबह म्यूजियम में दाखिल हुए थे. चोरों ने सीन नदी की तरफ स्थित निर्माण स्थल का फायदा उठाया. वे निर्माण सामग्री लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल हो रही बाहरी लिफ्ट का उपयोग करके अपोलो गैलरी के एक कमरे तक पहुंचे, और फिर खिड़कियां .तोड़कर अंदर घुस गए.

Related Post

नेपोलियन संग्रह को चोरों ने बनाया निशाना:

म्यूजियम के अंदर पहुंचकर, चोरों ने नेपोलियन और महारानी के आभूषण संग्रह को निशाना बनाया. उन्होंने इस संग्रह से कुल 9 कीमती आभूषण पर हाथ साफ कर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार होने में कामयाब रहे.  स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन नकाबपोश चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और चोरी के बाद वे बाहर इंतजार कर रहे एक स्कूटर पर सवार होकर भाग गए. 

पुलिस की कार्रवाई और गहनों की कितनी है कीमत:

फिलहाल, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन का किया है, जिससे चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस को आसानी हो जाएगी.

तो वहीं दूसरी तरफ लूव्र प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर ‘विशेष कारणों’ से म्यूजियम बंद होने की जानकारी दी है. यह संग्रहालय दुनिया के सबसे प्रसिद्ध कला संग्रहों में से एक माना जाताहै, जहां मोनालिसा जैसी अमूल्य कलाकृतियां सुरक्षित रखी हुई हैं. म्यूजियम में सुरक्षा के इतने सख्त इंतजाम होने के बावजूद भी हुई चोरी की इस वारदात ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026