Home > विदेश > मौत का झूला! ग्रीन पार्क के मेले में मची ऐसी तबाही, खून में लथपथ हुए 23 मासूम लोग…वीडियो में दिखा मौत का मंजर

मौत का झूला! ग्रीन पार्क के मेले में मची ऐसी तबाही, खून में लथपथ हुए 23 मासूम लोग…वीडियो में दिखा मौत का मंजर

Saudi Arab amusement park crash: सऊदी अरब से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां ताइफ में एक एडवेंचर राइड बीच हवा में टूटकर गिर गया। इस हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By: Preeti Rajput | Last Updated: August 1, 2025 10:09:17 AM IST



Saudi Arab amusement park crash: सऊदी अरब के ताइफ में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एम्यूज़मेंट पार्क में ‘360 डिग्री’ राइड अचानक बीच हवा में टूटकर बिखर गई। इस हादसे में 23 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। वीडियो देख हादसा कितना ज्यादा खतरनाक था, अंदाजा लगाया जा सकता है। इस खौफनाक हादसे ने हर किसी का दिल दहला कर रख दिया है।  ग्रीन माउंटेन पार्क में स्थित ‘360 डिग्री’ नामक थ्रिल राइड के अचानक टूटने से लोगों में चीख-पुकार मच गई। झूला पर बैठे लोग अचानक जमीन पर गिरने लगे। 

1 अगस्त से नहीं लागू किया जाएगा भारत पर 25% टैरिफ, ट्रंप ने बदल दिया अपना प्लान, सुन दंग रह गए दुनिया भर के देश

हादसे में 23 लोगों के घायल होने की खबर 

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि झूला पोल पर लटका हुआ था, लोग झूले के मजे ले रहे थे। तभी अचानक से पोल बीच में से टूट गया और झूले पर बैठे सभी लोग एक-एक कर नीचे गिरने लगे। लोग की खुशी अचानक मातम में तब्दील हो गई। इस हादसे में 23 लोगों के घायल होने की खबर है। 

घटना के तुरंत बादइमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। ताकि हादसे की सही वजह का पता लग सके।  

Tags:
Advertisement