Home > विदेश > प्यार का बदला या साजिश? इस पाकिस्तानी एंकर पर लाठी-डंडे के साथ टूट पड़ा एक्स पति! मार-मारकर बिगाड़ दिया पूरा हूलिया…

प्यार का बदला या साजिश? इस पाकिस्तानी एंकर पर लाठी-डंडे के साथ टूट पड़ा एक्स पति! मार-मारकर बिगाड़ दिया पूरा हूलिया…

Pakistani Anchor domestic violence: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी एंकर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक, एंकर के एक्स पति ने उनके साथ मारपीट की है।

By: Preeti Rajput | Published: July 29, 2025 2:03:36 PM IST



Pakistani Anchor domestic violence: भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया है। लेकिन इसके बाद भी वह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक एंकर खूभ सुर्खियां बंटोर रही हैं। पाकिस्तान की जानी-मानी एंकर जैस्मिन मंजूर एक साथ हुई एक वारदात ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। जैस्मिन मंजूर ने मारपीट के बाद अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। 

जैस्मिन मंजूर के साथ हुई मारपीट 

जैस्मिन मंजूर ने अपने एक्स पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद पाकिस्तान में सनसनी मच गई है। जैस्मिन मंजूर ने अपने एक्स हेंडल पर इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा- मैं काफई समय से सोच रही थी कि मुझे ये काम करना चाहिए या नहीं। आखिरकार मैेने हिम्मत कर जवाब देने का फैसला किया है। ताकि लोग इस तरह के व्यवहार के खिलाफ एक साथ खड़े होकर लड़ सके। यह बात देश के बड़े अधिकारियों तक पहुंचनी चाहिए। मैं अपनी बात बता रही हूं, एक बेदर्द मर्द ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी है। मैंने अब सब अल्लाह के ऊपर छोड़ दिया है। वो जो चाहे वो सजा दे।

Beijing flood: चीन में कितनी तबाही ? भयावह वीडियो देख हलक में आ जाएगा कलेजा, चीनी राष्ट्रपति ने दिया ऐसा निर्देश सुन अधिकारियों के छूटे…

खुद पोस्ट शेयर कर दी जानकारी 

जैस्मिन मंजूर ने आगे लिखा- मेरे साथ मारपीट हुई, वह किसी के भी साथ कभी भी हो सकती है। आज कोई सुरक्षित नहीं है। आप खुद के घर में सुरक्षित नहीं हैं। आप आज के समय में किसी पर आंखे बंद कर भरोसा नहीं कर सकते हैं। जो लोग नफरत करते हैं, उनका कुछ नहीं किया जा सकता। मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रहा हूं। मेरे पास ऐसी 50 तस्वीरें हैं जो मेरे एक्स पति के तोहफे को दिखा रही हैं। 

Midtown Manhattan Shooting: अमेरिका के VVIP इलाके में हुआ मौत का नंगा नाच, 27 साल के लड़के ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश में मचा दी…

बता दें जैस्मिन मंजूर पाकिस्तान का एक मशहूर नाम है। वह पाकिस्तान की मीडिया का एक जाना माना चेहरा हैं। जैस्मिन मंजूर का जन्म 11 मार्च 1972 को हुआ था। 

Advertisement