Home > विदेश > ऑपरेशन सिंदूर से कांप गया था PAK, जान बचाने के लिए Trump के घुटनों पर आ गिरे थे शहबाज-मुनीर…पाकिस्तान के पत्रकार का दावा

ऑपरेशन सिंदूर से कांप गया था PAK, जान बचाने के लिए Trump के घुटनों पर आ गिरे थे शहबाज-मुनीर…पाकिस्तान के पत्रकार का दावा

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार निजाम सेठी ने शहबाज और मुनीर के झूठ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इस्लामाबाद के दावों का भी खंडन किया है।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 4, 2025 8:31:03 PM IST



Operation Sindoor : पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें पाक में घुसकर आतंकियों ठिकानों को निशाना बनाकर बमबारी की गई थी। इसके बाद पाक सेना की तरफ से भी हिमाकत की गई और कई इलाकों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया। इसके बाद भारतीय सेना ने भी करारा जवाब देते हुए मुनीर सेना को घुटने पर ला दिया। ये बात अलग है कि पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने अपनी आवाम को कुछ और ही कहानी बता रखी है। लेकिन अब उनके ही देश के नागरिक ने झूठ से पर्दा उठा दिया है। 

भारत के डर से ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाया पाक

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार निजाम सेठी ने शहबाज और मुनीर के झूठ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इस्लामाबाद के दावों का भी खंडन किया है। निजाम सेठी ने बताया कि भारत के साथ सीजफायर की घोषणा के लिए पाकिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कई बार गुहार लगाई थी। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि चार दिनों तक चले सैन्य तनाव के दौरान पाकिस्तान ने पर्दे के पीछे खूब हाथ-पैर मारे थे।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी पत्रकार ने बताया कि जब भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच संघर्ष विराम को लेकर आपसी सहमति बन गई थी, तब पाकिस्तान की दलील सुनने के बाद ट्रंप ने खुद ही संघर्ष विराम का ऐलान कर दिया था। उन्होंने बताया कि उसके बाद से ट्रंप कई बार संघर्ष विराम का श्रेय खुद को दे चुके हैं।

ट्रंप-पाक के दावों को भारत ने नकारा

निजाम सेठी ने आगे कहा कि ट्रंप का ध्यान आकर्षित करने के लिए पाकिस्तान को कड़ी पैरवी करनी पड़ी। हमने हमेशा ट्रंप के साथ रिश्ते बनाए रखने की कोशिश की और हम सफल भी रहे। भारत ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने पाकिस्तान के उस दावे पर भी सवाल उठाया जिसमें वह खुद को विजेता बता रहा था। आपको बता दें कि भारत ने शुरू से ही ट्रंप के संघर्ष विराम के दावों को नकार दिया है।

 नई दिल्ली ने साफ कहा है कि यह संघर्ष विराम पाकिस्तान के अनुरोध के बाद हुआ है, किसी तीसरे पक्ष ने इसमें मध्यस्थता नहीं की है। भारत के हाथों हार का सामना करने के बाद सेना प्रमुख असीम मुनीर को देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया। इतना ही नहीं मुनीर बाद में ट्रंप से मिलने अमेरिका भी गए।

‘कामिनी अफीम’ में ऐसा क्या है? जिसके लिए भारत के बाप-बेटे ने कटाई नाक, सिर्फ यौन शक्ति की दवा नहीं…करती है ऐसे चमत्कार

गद्दार तुर्किए ने फिर चली गंदी चाल, भारत के पड़ोस में बनाएगा अब खतरनाक हथियार…PAK नहीं बल्कि इस देश के साथ मिलाया हाथ

Advertisement