Love Story: कहते हैं प्यार जात-पात, धर्म, अमीरी-गरीबी नहीं देखता। प्यार तो किसी को भी किसी से हो सकता है। कभी कोई किसी की खूबसूरती पर फिदा हो जाता है तो कभी कोई किसी के साफ दिल और पर्सनालिटी पर मर मिटता है। हालांकि, इसके बावजूद बहुत कम लोग होते हैं जिनका प्यार शादी तक पहुंचता है, लेकिन पाकिस्तान में 2022 में एक प्रेम कहानी ने सबको हैरान कर दिया था। इस प्रेम कहानी की चर्चा आज भी होती है। ये प्रेम कहानी एक करोड़पति लड़की है जो अपने ड्राइवर के गियर बदलने के अंदाज पर फिदा हो जाए और उससे शादी कर ले।
दरअसल, मामला कुछ यूँ है कि एक अमीर परिवार की महिला कार चलाना सीख रही थी और जो ड्राइवर उसे सिखा रहा था, उसका गियर बदलने का अंदाज़ महिला को बहुत पसंद आ रहा था। डेली पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू में महिला ने बताया कि उसे ड्राइवर का गियर बदलने का अंदाज़ देखना बहुत अच्छा लगता था। ड्राइवर के इस अंदाज़ से वह इतनी प्रभावित हुई कि उसे अपना दिल दे बैठी और फिर शादी कर ली।
पति को समर्पित किया गाना
इंटरव्यू के दौरान, महिला ने अपने पति को हिंदी गाना ‘हम तुम एक कमरे में बंद हो और चाबी खो जाए’ भी समर्पित किया। उसने गाने की शुरुआती पंक्तियाँ भी गुनगुनाईं। महिला और ड्राइवर से उसका पति बने पुरुष ने रिपोर्टर के सभी सवालों के बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में जवाब दिए। महिला ने बताया कि कार चलाना सीखते हुए उसे अपना प्यार मिल गया।
प्रेम विवाह के बाद दोनों खुश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेम विवाह के बाद दोनों बेहद खुश हैं। महिला ने बताया कि शुरुआत में उसे अपने ड्राइवर-से-पति के गियर बदलने का तरीका पसंद था, लेकिन अब उसे अपने पति की सारी आदतें पसंद हैं। महिला ने आगे बताया कि ड्राइविंग सीखते समय कई बार उसका मन ड्राइवर का हाथ थामने का करता था। अब उनकी अनोखी प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।