Home > विदेश > गरीब पाकिस्तानियों का पैसा ले जाकर इस छोटे से देश में गाड़ रहे हैं पाक के आला अधिकारी, खुद रक्षा मंत्री ने किया खुलासा, देश भर में मचा हंगामा

गरीब पाकिस्तानियों का पैसा ले जाकर इस छोटे से देश में गाड़ रहे हैं पाक के आला अधिकारी, खुद रक्षा मंत्री ने किया खुलासा, देश भर में मचा हंगामा

Pakistan: ख्वाजा आसिफ ने एक चौंकाने वाला उदाहरण भी दिया। उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार के बेहद करीबी एक अधिकारी ने अपनी बेटियों की शादी में सलामी के तौर पर 4 अरब रुपये तक वसूले थे। अब वह विदेश में आराम से रिटायरमेंट की ज़िंदगी जी रहे हैं।

By: Divyanshi Singh | Published: August 6, 2025 3:09:50 PM IST



Pakistan: कंगाल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक ऐसा खुलासा किया है। जिसे सुन पाक कि आम जनता हैरान रह गई। जहां पाकिस्तान की आम जनता को आटा और तेल खरीदने में हालत खराब हो रही है वहीं पाकिस्तान के नौकरशाह विदेश में धड़ाधड़ जमीन खरीद रहे हैं। आपको जान कर हैरानी होगी की ये देश ना तो अमेरिका है और ना ब्रिटेन।  तो आखिर ये कौन सा देश है जहां पाकिस्तान के आम लोगों का पैसा लुटाया जा रहा है।ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि देश के आधे से ज़्यादा नौकरशाहों ने ज़मीनें खरीदी हैं। ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि संपत्तियाँ खरीदने के बाद, ये लोग अब वहाँ की नागरिकता लेने की तैयारी कर रहे हैं। कुछ को तो वहाँ की नागरिकता भी मिल गई है।

कितने पाकिस्तानीयों ने खरीदी जमिन

ख्वाजा आसिफ के मुताबिक, ये सभी अधिकारी बड़े और नामी पदों पर रहे हैं। इन्होंने अपने कार्यकाल में अरबों रुपये का गबन किया। आसिफ के मुताबिक, ये सभी अब अपनी नौकरी के बाद वहाँ जाना चाहते हैं ताकि विदेश में एक शांतिपूर्ण रिटायरमेंट जीवन जी सकें। पाकिस्तान सरकार के मुताबिक, 2016-2024 तक लगभग 3 हज़ार पाकिस्तानियों ने पुर्तगाली नागरिकता ले ली है।

आराम की ज़िंदगी

ख्वाजा आसिफ ने एक चौंकाने वाला उदाहरण भी दिया। उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार के बेहद करीबी एक अधिकारी ने अपनी बेटियों की शादी में सलामी के तौर पर 4 अरब रुपये तक वसूले थे। अब वह विदेश में आराम से रिटायरमेंट की ज़िंदगी जी रहे हैं।

“नेताओं को तो बस बचा-खुचा मिलता है”

ख्वाजा आसिफ यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने नेताओं की स्थिति पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि नेताओं को तो बस बचा-खुचा मिलता है। उनके पास न तो ज़मीन है और न ही विदेशी नागरिकता, क्योंकि उन्हें चुनाव भी लड़ना है, इसलिए उनके लिए ऐसी सुविधाएँ संभव नहीं हैं।

PAK News: जनरल मुनीर ने रची नई साजिश, इस पड़ोसी देश के साथ मिल भारत में आतंकी तबाही मचाने का है प्लान!PAK सेना ने खोल…

Tags:
Advertisement