Home > विदेश > ‘एक और जंग झेलने की हिम्मत नहीं’, आसिम मुनीर की नापाक हरकतों से परेशान हुए पाक मौलाना; दे डाली नसीहत

‘एक और जंग झेलने की हिम्मत नहीं’, आसिम मुनीर की नापाक हरकतों से परेशान हुए पाक मौलाना; दे डाली नसीहत

Pak Afghan War: अफ़ग़ानिस्तान के साथ पाकिस्तानी सेना के इरादों पर बोलते हुए पाक मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान एक और आत्मघाती युद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकता. इस दौरान उन्होंने आसिम मुनीर को नसीहत भी दी.

By: Heena Khan | Published: November 1, 2025 7:18:51 AM IST



Pakistan News: हर कोई जानता है कि पाकिस्तान का सिर्फ एक ही मकसद है, और वो है युद्ध को बढ़ावा देना और आतंकियों को पनाह देना. वहीं अब खुद सरकार की इन हरकतों से पाक की जनता घबराई हुई है और कहीं न कहीं आवाज उठानी शुरू भी कर दी है. जैसे की आप सभी जानते हैं कि पाकिस्तान और उसके पड़ोसी देश अफ़ग़ानिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. हाल ही में युद्ध जैसे हालात पैदा हुए और पाकिस्तान ने तालिबान के इलाकों पर भारी हवाई हमले भी किए. लेकिन अब, पाकिस्तानी खुद इस युद्ध के खिलाफ़ उतर आए हैं. इससे पहले भी पाक ने भारत को निशाना बनाया और पहलगाम पर अटैक किया लेकिन भारत ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया था. वहीं अब पाक की हरकतों से तंग आकर पाकिस्तान के जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फ़ज़लुर रहमान ने आसिम मुनीर की पाकिस्तानी सेना की कड़ी आलोचना की है. बांग्लादेश और कारगिल युद्धों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि “हम एक और युद्ध नहीं झेल सकते.

क्यों भड़के पाकिस्तानी मौलाना 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान के प्रति पाकिस्तानी सेना के रवैये पर बात करते हुए, मौलवी ने कहा कि पाकिस्तान एक और आत्मघाती युद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकता.” उन्होंने पाकिस्तानी सेना को 1971 के बांग्लादेश युद्ध और 1999 के कारगिल युद्ध की याद दिलाते हुए कहा कि ये युद्ध परवेज़ मुशर्रफ़ और अन्य की लापरवाही भरी कार्रवाइयों के कारण हुए थे. इससे दुनिया भर में पाकिस्तान की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है या उसकी छवि खराब हुई है.

जानकारी के मुताबिक मौलाना ने कहा कि सीमा पर लड़ने के बजाय, पाकिस्तानी सेना को खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवाद, आर्थिक गिरावट और शासन की कमी पर ध्यान देना चाहिए. इतना ही नहीं मौलाना ने मुनीर की सेना की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस्लाम किसी मुस्लिम पड़ोसी पर अन्यायपूर्ण हमले बर्दाश्त नहीं करता. इस बीच, पाकिस्तान ने शुक्रवार को घोषणा की और कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के साथ उसकी अगले दौर की वार्ता 6 नवंबर को होगी और “सकारात्मक परिणाम” की उम्मीद जताई है. 

सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, दिल्ली से लेकर बिहार तक गिरे दाम, जानिए क्या है आपके शहर का हाल

Advertisement