Home > विदेश > ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन कैसे रहा था Pak की मदद, ख्वाजा आसिफ ने कबूला, जान हर भारतीय का खून खौल जाएगा

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन कैसे रहा था Pak की मदद, ख्वाजा आसिफ ने कबूला, जान हर भारतीय का खून खौल जाएगा

इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को माना कि ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद बढ़े तनाव को लेकर चीन भारत के बारे में खुफिया जानकारी पाकिस्तान को दे रहा है।

By: Ashish Rai | Published: June 26, 2025 10:32:38 PM IST



Khawaja Asif on China: ख्वाजा आसिफ ने चीन पर कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान को ऐसा जख्म दिया है कि वह सदियों तक इसे भूल नहीं पाएगा। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को माना कि ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद बढ़े तनाव को लेकर चीन भारत के बारे में खुफिया जानकारी पाकिस्तान को दे रहा है।

https://www.inkhabar.com/world/khamenei-may-come-out-of-the-bunker-on-june-28-for-the-funeral-of-the-commander-and-scientists-killed-in-the-israeli-attack-6953/

‘मित्र देशों द्वारा खुफिया जानकारी देना आम बात’

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि मित्र देशों द्वारा सैटेलाइट या अन्य माध्यमों से खुफिया जानकारी साझा करना आम बात है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ विवाद के दौरान चीन ने पाकिस्तान को ऐसी कई जानकारियां दी थीं। उन्होंने कहा, “चीन का भारत के साथ भी कई मुद्दों पर विवाद है। ऐसे में सैटेलाइट या अन्य खुफिया जानकारी पाकिस्तान को देना स्वाभाविक है।”

पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है- ख्वाजा आसिफ

अरब न्यूज को दिए साक्षात्कार में ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत के साथ हाल ही में हुए संघर्ष के बाद पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। उन्होंने कहा, “सुरक्षा के मामले में हमने कहीं भी अपनी चौकसी कम नहीं की है। हमने एक महीने से ज़्यादा समय तक अलर्ट की स्थिति बनाए रखी है। भारत के साथ युद्ध समाप्त हो चुका है। युद्ध विराम हो चुका है और हमें उम्मीद है कि स्थिति शांत रहेगी।”

पाक की ओर से यह कबूलनामा युद्धविराम पर सहमति जताने के एक महीने से भी अधिक समय बाद आया है। इस बीच गुरुवार (26 जून 2025) को चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुनिया के सामने पड़ोसी देश पाकिस्तान की पोल खोल दी।

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की पोल खोली

ख्वाजा आसिफ के सामने उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखा। उन्होंने संयुक्त दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ देश आतंक का समर्थन करते हैं और सीमा पार आतंकवाद को अपनी नीति का हिस्सा मान चुके हैं।

उन्होंने दोहराया कि शांति और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते और इसके लिए निर्णायक कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने सभी एससीओ देशों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया।

https://www.inkhabar.com/world/at-least-12-people-were-killed-in-mass-shooting-during-festival-in-irapuato-city-in-guanajuato-state-mexico-7075/

Advertisement