Home > विदेश > इधर ट्रंप अलाप रहे सीजफायर का राग, उधर नेतन्याहू ने गाजा में मचाई अब तक की सबसे बड़ी तबाही, लाशें गिनते-गिनते थक गए मुसलमान

इधर ट्रंप अलाप रहे सीजफायर का राग, उधर नेतन्याहू ने गाजा में मचाई अब तक की सबसे बड़ी तबाही, लाशें गिनते-गिनते थक गए मुसलमान

यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले एक सप्ताह के भीतर इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता हो सकता है।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: June 29, 2025 9:45:17 AM IST



Gaza War: ईरान के साथ सीजफायर के बाद अब इजरायल गाजा पर बम बरसा रहा है। गाजा में अब इजरायल हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास मुवासी में तंबूओं के शिविर पर इजरायली हमले में तीन बच्चे और उनके माता-पिता मारे गए। रिश्तेदारों की माने तो उनपर हमला तब हुआ जब वह सो रहे थे।

 बच्चों की दादी सुआद अबू तेइमा ने पूछा, “इन बच्चों ने उनका क्या बिगाड़ा है? उनका क्या दोष है?” इजराइल ने शुक्रवार देर रात ये हमले शुरू किए और शनिवार सुबह तक जारी रहे। इन हमलों में गाजा सिटी में फिलिस्तीन स्टेडियम के पास 12 लोगों की मौत हो गई।

विस्थापित लोगों के लिए आश्रय

शिफा अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, विस्थापित लोगों को इस स्टेडियम में आश्रय दिया गया है। मृतकों के शवों को शिफा अस्पताल लाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 20 से अधिक शवों को नासिर अस्पताल ले जाया गया। शनिवार दोपहर पूर्वी गाजा शहर की एक सड़क पर हुए हमले में 11 लोग मारे गए और उनके शवों को अल-अहली अस्पताल ले जाया गया।

इजराइल-हमास के बीच समझौता

यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले एक सप्ताह के भीतर इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता हो सकता है। ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा कि हम गाजा पर काम कर रहे हैं और इसका ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति से वाकिफ एक अधिकारी ने बताया कि इजरायल के सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर गाजा संघर्ष विराम, ईरान और अन्य मुद्दों पर बातचीत के लिए अगले सप्ताह वाशिंगटन पहुंचेंगे।

मिला 45 लाख सैलरी का ऑफर, फिर भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नहीं आया पसंद…पोस्ट कर लोगों से पूछा ये सवाल?

खत्म होने वाली रूस-यूक्रेन वॉर! रूसी राष्ट्रपति ने दे दिया बड़ा बयान…इस चीज को लेकर Trump को भी बोला ‘थैंक यू’

Advertisement