Home > जॉब > मिला 45 लाख सैलरी का ऑफर, फिर भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नहीं आया पसंद…पोस्ट कर लोगों से पूछा ये सवाल?

मिला 45 लाख सैलरी का ऑफर, फिर भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नहीं आया पसंद…पोस्ट कर लोगों से पूछा ये सवाल?

इसके बाद भी पोस्ट के मुताबिक व्यक्ति को 45 लाख सालाना सैलरी के साथ 3 बोनस, 30 लाख फिक्स सैलरी, 52 हजार USD स्टॉक जैसे कई फायदे मिलेंगे।

Published By: Shubahm Srivastava
Last Updated: June 28, 2025 19:42:34 IST

Software Engineer Salary Post : आज के समय में लोग अपनी प्रोफेशनल लाइफ और जॉब रोल से खुश नहीं हैं, खासकर कम सैलरी की समस्या काफी देखने को मिलती है। अक्सर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हैं। अब इसी कड़ी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, 3 साल के अनुभव वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक कंपनी ने उसे 45 लाख सालाना सैलरी वाली जॉब ऑफर की है। इसके अलावा कई अन्य फायदे भी हैं। लेकिन वह फिर भी निराश है।

इस पोस्ट को StrangeNoises नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जहां शख्स बताता है कि उसे अपने मौजूदा पद से 0 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिली है। ऐसे में वह असमंजस में है कि इस ऑफर को स्वीकार करे या नहीं। इस संबंध में उसने सोशल मीडिया पर दूसरे लोगों से सुझाव मांगे हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि किसी को इतनी सैलरी कम कैसे लग सकती है।

RPF कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2025 जारी! यहां देखें सीधे लिंक से CBT रिस्पॉन्स शीट

45 लाख सालाना सैलरी, 3 बोनस के अलावा बहुत कुछ

कोविड के बाद सबसे ज्यादा असर जॉब सेक्टर पर देखने को मिला जहां लोगों की जगह AI और रोबोट ने ले ली। कई नौकरियां खत्म होने की कगार पर हैं। इसके बाद भी पोस्ट के मुताबिक व्यक्ति को 45 लाख सालाना सैलरी के साथ 3 बोनस, 30 लाख फिक्स सैलरी, 52 हजार USD स्टॉक जैसे कई फायदे मिलेंगे। इसके बाद भी वह समझ नहीं पा रहा है कि उसे यह जॉब ऑफर स्वीकार करना चाहिए या नहीं। शख्स ने 6-8 महीने पहले उसके दोस्तों को इसी रोल पर 50+ सैलरी मिली थी।

कमेंट्स सेक्शन में यूजर्स ने किए अजब-गजब कमेंट

इस वायरल पोस्ट का कमेंट सेक्शन भी काफी कमाल का है। एक यूजर ने लिखा- 2 साल के अनुभव के बाद भी मेरी सालाना सैलरी सिर्फ 5 लाख है। निराश क्यों होना? भगवान से डरो भाई। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- सच कहूं तो वो ऐसे व्यक्ति को बहुत ज्यादा सैलरी दे रहे हैं जो फैसले लेने में सक्षम नहीं है। एक और यूजर ने लिखा- कुछ नहीं, बस दिखावा कर रहे हैं। हो सकता है कि उसके दोस्तों को ज्यादा सैलरी मिल रही हो और इसीलिए वह जल रहा हो।

यूपी के युवाओं पर खुश हो गए योगी, निकाल दी पुलिस में 26,596 पदों पर भर्ती, जानिए कब होगी परीक्षा

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
बकरी का दूध पीने से शरीर को मिलते है हजारों फायदे,जाने? Sperm Count आखिर क्यों कम होते जा रहा है? कॉफी के साथ कभी भी ना खाएं यह कुछ चीजें गलती से भी खीरे के साथ ना खाएं ये 5 चीजें,पड़ सकता है भारी ऐसे बनाएं बादाम शेक झटपट हो जाएगा तैयार