Hong Kong Fire Incident: हांगकांग से एक बेहद ही दुखद और बड़ी खबर सामने आई है, जहां शहर की एक ऊंची आवासीय इमारत में भीषण आग लगई है. इस भयानक आगजनी में अब तक 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हांलाकि, आग लगने के कारणों और इससे हुए नुकसान की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. दमकल विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मश्ककत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
कब और कैसे लगी भीषण आग?
दरअसल, यह दुखद घटना एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में हुई, जिसकी ऊंचाई की वजह से आग पर काबू पाना दमकल विभाग के लिए बेहद ही चुनौतीपूर्ण बन गया था. तो वहीं, दूसरी तरफ इस आगजनी के हादसे में चार लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. इसके साथ ही फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का कार्य भी लगातार किया जा रहा है.
पुलिस ने घटना की जांच की शुरू
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस तरह की ऊंची इमारतों में सुरक्षा मानकों और आग बुझाने की प्रणालियों की प्रभावशीलता पर अब तेजी से कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से की अपील
इसके अलावा को आगजनी की घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने की भी अपील की है. और साथ ही घटनास्थल के आस-पास भीड़ न लगाने का सख्त से सख्त निर्देश दिया गया है ताकि राहत और बचाव कार्यों में किसी तरह की कोई परेशानी न आ सके.