Home > विदेश > कौन हैं वो 7 बंधक जिनको हमास ने किया रिहा, इजरायल में जश्‍न का माहौल

कौन हैं वो 7 बंधक जिनको हमास ने किया रिहा, इजरायल में जश्‍न का माहौल

Gaza Peace Summit: रेड क्रॉस की तरफ से बताया गया कि सात बंधकों को उनकी हिरासत में सौंप दिया गया है और वे गाजा स्थित आईडीएफ और आईएसए बलों के पास पहुंच रहे हैं.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: October 13, 2025 12:56:10 PM IST



Israel Gaza Hostage Release: रेड क्रॉस की तरफ से बताया गया कि सात बंधकों को उनकी हिरासत में सौंप दिया गया है और वे गाजा स्थित आईडीएफ और आईएसए बलों के पास पहुंच रहे हैं. गाजा से 48 बंधकों की रिहाई की उम्मीद में सैकड़ों लोग सुबह से ही तेल अवीव के बंधक चौक पर जमा हो गए थे. यह हमास और इज़राइल के बीच एक सफल अमेरिकी समर्थित युद्धविराम समझौते के तहत हुआ है. फ़िलस्तीनी भी इज़राइल में बंद हज़ारों कैदियों की रिहाई का इंतज़ार कर रहे हैं. इस समझौते से अकालग्रस्त गाजा क्षेत्र को सहायता जारी होने की भी उम्मीद है. 

हमास द्वारा रिहा किए गए 7 बंधकों की सूची 

  • गली बर्मन
  • ज़िव बर्मन
  • एतन अब्राहम मोर
  • ओमरी मिरान
  • मतन अंगरेस्ट
  • अलोन ओहेल
  • गाय गिल्बोआ-दलाल

परिवार से मिलेंगे बंधक-इजराइली सेना

इजराइली सेना ने कहा कि गाजा में हमास द्वारा रिहा किए गए सात बंधकों का पहला समूह “थोड़ी देर पहले ही सीमा पार करके इजराइल राज्य में प्रवेश कर गया है.” इजराइली सेना ने आगे कहा कि बंधक “फिलहाल दक्षिणी इजराइल में प्रारंभिक स्वागत स्थल की ओर जा रहे हैं, जहां वे अपने परिवारों से मिलेंगे.”

कब रिहा होंगे बचे हुए बंधक?

अल जज़ीरा के अनुसार, इज़राइली बंधकों के दूसरे समूह को जल्द ही रिहा किया जाएगा. हमास ने पहले सात बंधकों को रिहा किया था.आज हमास ने कुल 20 इज़राइली बंधकों की रिहाई की पुष्टि की है. हमास ने कहा है कि वह युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के बदले कैदियों को रिहा करने के समझौते के लिए प्रतिबद्ध है.

पिछले हफ़्ते मिस्र में कतर और तुर्की जैसे मध्यस्थों के साथ हुई अप्रत्यक्ष वार्ता में इज़राइल और हमास द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-सूत्रीय शांति योजना के पहले चरण पर सहमति बनने के बाद दो साल से चल रहा युद्ध समाप्त होता दिख रहा है.

Taliban Pakistan clashes: कभी था बड़ा सहयोगी, आज चुन-चुनकर पाक सैनिकों को उतार रहा मौत के घाट; जानिए- क्या है इस संघर्ष की इनसाइड स्टोरी?

इजरायल पहुंचे ट्रंप

इजरायली बंधकों की रिहाई के बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इजरायल पहुंच गए हैं। ट्रंप का एयरफोर्स वन व‍िमान तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर उतरा. इजरायली पीएम नेतन्‍याहू और उनकी पत्‍नी सारा, ट्रंप के दामाद जेरेड कुश्‍नर और उनकी पत्‍नी इवांका ट्रंप ने एयरपोर्ट पर अमेर‍िकी राष्‍ट्रपति का जोरदार स्‍वागत किया.

Donald Trump: नोबेल शांति पुरस्कार लेकर ही मानेंगे Trump! एक बार फिर खुद बने ‘मियां मिट्ठू’

Advertisement