Home > विदेश > ‘गाजा खाली कर दो वरना…’, इजरायली रक्षामंत्री ने जारी की खतरनाक चेतावनी, नेतन्याहू करने वाले है कुछ बड़ा?

‘गाजा खाली कर दो वरना…’, इजरायली रक्षामंत्री ने जारी की खतरनाक चेतावनी, नेतन्याहू करने वाले है कुछ बड़ा?

आईडीएफ ने फिलिस्तीनियों को उस इलाके को खाली करके दक्षिण की ओर जाने का निर्देश दिया है। क्योंकि इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) उस इलाके में ऑपरेशन करने जा रहा है।

By: Ashish Rai | Published: June 28, 2025 8:44:13 PM IST



Gaza Crisis: इजरायली सेना (आईडीएफ) के अरबी प्रवक्ता ने सेंट्रल गाजा पट्टी के कई हिस्सों में रहने वाले लोगों को चेतावनी जारी की है। सेंट्रल गाजा पट्टी से इजरायल पर रॉकेट हमले के बाद इजरायली सेना ने फिलिस्तीनियों से पूरा इलाका खाली करने को कहा है। आईडीएफ ने फिलिस्तीनियों को उस इलाके को खाली करके दक्षिण की ओर जाने का निर्देश दिया है। क्योंकि इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) उस इलाके में ऑपरेशन करने जा रहा है।

इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा, “आईडीएफ इस पूरे इलाके में आतंकी संगठनों की सभी क्षमताओं को नष्ट करने के लिए जोरदार हमले करेगा। इसके अलावा उन सभी इलाकों पर भी हमला किया जाएगा, जिनका इस्तेमाल इजरायल पर रॉकेट दागने के लिए किया जाएगा।”

https://www.inkhabar.com/india/relationship-put-to-shame-cousin-brother-became-a-beast-did-this-dirty-thing-with-an-innocent-unnao-news-7906/

इजरायली रक्षा मंत्री ने आईडीएफ पर हमलों की निंदा की

इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने शुक्रवार (27 जून) को इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) के जवानों पर हमले और वेस्ट बैंक में हिंसा की गंभीर घटनाओं की कड़ी निंदा की। कफ्र मलिक गांव के पास दर्जनों लोगों ने इजरायली सेना के जवानों पर हमला किया। इजरायली सेना पर यह हमला उस क्षेत्र में फिलिस्तीनियों पर हुए हमले के कुछ दिनों बाद किया गया है।

आईडीएफ सैनिकों पर हमले के बाद इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने एक बयान जारी किया। रक्षा मंत्री ने बयान में कहा, “मैं सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस हमले में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश देता हूं और, जैसा कि हर जगह किया जा रहा है, इसमें शामिल सभी लोगों की तुरंत पहचान कर उन्हें न्याय के कटघरे में लाने का निर्देश देता हूं।”

इजरायली रक्षा मंत्री ने की अपील

इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा, “मैं सभी रब्बियों और बस्ती नेताओं से अपील करता हूं कि वे इन हिंसक घटनाओं की कड़ी निंदा करें और खुद को ऐसे किसी भी मामले से दूर रखें।”

https://www.inkhabar.com/india/india-looks-very-grand-shubhanshu-shukla-present-in-space-talked-to-pm-modi-every-indian-will-feel-proud-after-watching-video-7920/

Advertisement