Home > विदेश > मुसलमान जिससे करते हैं नफरत, उसी शख्स के लिए ट्रंप ने की माफ करने की अपील, एक चिट्ठी ने मचाई हलचल

मुसलमान जिससे करते हैं नफरत, उसी शख्स के लिए ट्रंप ने की माफ करने की अपील, एक चिट्ठी ने मचाई हलचल

Donald Trump: ट्रंप ने पत्र में कहा कि वह इज़राइली न्याय प्रणाली का सम्मान करते हैं, लेकिन उनका मानना ​​है कि नेतन्याहू के खिलाफ मुकदमा राजनीतिक और अनुचित है.

By: Divyanshi Singh | Published: November 13, 2025 8:16:53 AM IST



Donald Trump Netanyahu: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को इज़राइली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग को एक पत्र लिखकर उनसे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को पूर्ण क्षमादान देने का आग्रह किया. नेतन्याहू भ्रष्टाचार के तीन अलग-अलग मामलों में जांच का सामना कर रहे हैं और उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है.

‘मुकदमा राजनीतिक और अनुचित है’

ट्रंप ने पत्र में कहा कि वह इज़राइली न्याय प्रणाली का सम्मान करते हैं, लेकिन उनका मानना ​​है कि नेतन्याहू के खिलाफ मुकदमा राजनीतिक और अनुचित है. ट्रंप ने नेतन्याहू को एक ऐसा नेता बताया जो ईरान जैसे विरोधियों के खिलाफ उनके साथ खड़ा रहा है. उन्होंने हर्ज़ोग से नेतन्याहू को पूर्ण क्षमादान देने का आग्रह किया.

अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के आरोप

नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा पर अरबपतियों से राजनीतिक लाभ के बदले 260,000 डॉलर (₹23 मिलियन) मूल्य के विलासिता के सामान स्वीकार करने और दो मीडिया संस्थानों से अनुकूल कवरेज हासिल करने का प्रयास करने का आरोप है.

हर्ज़ोग के कार्यालय ने ट्रंप की अपील का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह ट्रंप का सम्मान करते हैं और इज़राइल के प्रति उनके समर्थन की सराहना करते हैं.उन्होंने यह भी कहा कि क्षमादान पाने के लिए राष्ट्रपति से औपचारिक अनुरोध आवश्यक है.

पहले भी कर चुके हैं ये अपील

नेतन्याहू ने अपने कार्यकाल के दौरान कई न्यायिक सुधारों का प्रस्ताव रखा था. आलोचकों का कहना था कि ये सुधार अदालत की स्वतंत्रता को कमज़ोर करेंगे. ट्रंप ने अक्टूबर में हर्ज़ोग से नेतन्याहू को क्षमादान देने की भी अपील की थी.

ट्रंप ने इन आरोपों का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि सिगार और शैंपेन जैसी चीज़ें अप्रासंगिक हैं. ट्रंप नेतन्याहू के समर्थक रहे हैं और उनके ख़िलाफ़ चल रहे मुक़दमों को राजनीति से प्रेरित मानते हैं। ट्रंप का यह पत्र ऐसे समय में आया है जब इज़राइल और अमेरिका के बीच मज़बूत संबंध हैं.

आतंकी उमर के ही थे वो बॉडी पार्ट्स, धमाके वाली कार में उड़े जल्लाद के परखच्चे, DNA टेस्ट से खुलासा

Advertisement