Home > विदेश > कितने ‘पावरफुल’ हैं Trump? एक गलती करने पर हिलाकर रख दी दुनिया की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी की नींव, अधिकारियों को छोड़ना पड़ा पद

कितने ‘पावरफुल’ हैं Trump? एक गलती करने पर हिलाकर रख दी दुनिया की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी की नींव, अधिकारियों को छोड़ना पड़ा पद

Trump-BBC Controversy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की सबसे मशहूर समाचार एजेंसी बीबीसी पर कई बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल,  उन्होंने कहा कि बीबीसी ने उनके 6 जनवरी, 2021 के भाषण को गलत तरीके से संपादित किया है.

By: Heena Khan | Last Updated: November 10, 2025 10:04:55 AM IST



Donald Trump: हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की सबसे मशहूर समाचार एजेंसी बीबीसी पर कई बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल,  उन्होंने कहा कि बीबीसी ने उनके 6 जनवरी, 2021 के भाषण को गलत तरीके से संपादित किया है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वो हिंसा भड़का रहे थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप ने उस दिन कहा था कि वो  कैपिटल जाएंगे और अपने सांसदों का हौसला  बढ़ाएंगे . लेकिन, बीबीसी ने वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया ताकि ऐसा लगे कि ट्रंप ने कहा था, “हम कैपिटल जाएंगे और पूरी ताकत से लड़ेंगे.

देना पड़ा इस्तीफा 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ ने एक गुप्त ज्ञापन लीक करके इस पूरे मामले का खुलासा किया. वहीं इस ज्ञापन में साफ़ तौर पर कहा गया था कि बीबीसी ने जानबूझकर ट्रंप के भाषण में हेराफेरी की है.  इस मामले के बाद, बीबीसी के दो शीर्ष अधिकारियों, महानिदेशक टिम डेवी और समाचार प्रमुख डेबोरा टर्नेस ने इस्तीफ़ा दे दिया.

Bihar Election 2025 Result Date Live: बिहार में किसकी बनेगी सरकार? दूसरे चरण के मतदान से पहले जानें सबकुछ

क्या बोले टीम डेवी ?

इस मामले को लेकर टिम डेवी ने कहा कि यह उनका अपना फ़ैसला था, जबकि डेबोरा ने स्वीकार किया कि गलती हुई थी, लेकिन बीबीसी में कोई पक्षपात नहीं है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साफ लिखा कि बीबीसी बेईमान है और उसने उनके सही भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए बहुत बुरा बताया. उन्होंने कहा कि विदेशी मीडिया ने अमेरिकी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की.

दिल्ली में छाई धुंध की मोटी चादर, सबसे खराब स्तर पर पहुंचा AQI, इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन

Advertisement