Categories: विदेश

China Supplying Weapons: पहले पनडुब्बी, और अब मिसाइल…चीन के डबल गेम ने भारत-इजरायल की उड़ाई निंद; जाने आखिर क्या कर रहा है ड्रैगन?

China Supplying Weapons: चीन इस समय ऐसा काम कर रहा है, जिससे भारत और इज़राइल दोनों की टेंशन बढ़ने वाली है। दरअसल, एक तरफ ड्रैगन पाकिस्तान को पनडुब्बी देकर उसे मज़बूत कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ, ईरान को मिसाइलें देकर इज़राइल की मुश्किलें बढ़ा रहा है।

Published by Shubahm Srivastava

China Supplying Weapons: चीन इस समय ऐसा काम कर रहा है, जिससे भारत और इज़राइल दोनों की टेंशन बढ़ने वाली है। दरअसल, एक तरफ ड्रैगन पाकिस्तान को पनडुब्बी देकर उसे मज़बूत कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ, ईरान को मिसाइलें देकर इज़राइल की मुश्किलें बढ़ा रहा है।

अब इसी कड़ी में, इज़राइली अखबार येदिओथ अहरोनोथ ने खुफिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए दावा किया है कि चीन और ईरान के बीच सैन्य सहयोग तेज़ी से बढ़ रहा है। इसके अलावा, इज़राइल के लिए सबसे बड़ी खतरे की घंटी यह है कि चीन सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों के निर्माण में ईरान की मदद कर रहा है।

पाक को लगातार मजबूत कर रहा चीन

ईरान के अलावा, चीन भारत में तनाव पैदा करने के लिए पाकिस्तान को लगातार सैन्य मदद दे रहा है। इसी कड़ी में, चीन ने आठ उन्नत हंगोर श्रेणी की पनडुब्बियों में से तीसरी पनडुब्बी पाकिस्तान को सौंप दी है। इसका उद्घाटन समारोह गुरुवार को चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में हुआ। इससे पहले, चीन ने मार्च में पाकिस्तान को दूसरी पनडुब्बी सौंपी थी। इससे साफ है कि चीन लगातार पाकिस्तान की नौसैनिक ताकत बढ़ा रहा है। यह ऐसे समय में हुआ है जब चीनी विदेश मंत्री भारत दौरे पर आने वाले हैं।

पाकिस्तान को मिली नई पनडुब्बियों के समय पर गौर करें तो यह काफी अहम है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया था। इसके बाद असीम मुनीर ने चीन का दौरा किया था। इस दौरे में उन्हें चीन ने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा न कर पाने के लिए फटकार लगाई थी।

Related Post

तेल के बदले ईरान को मिसाइल दे रहा चीन

कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि चीन ईरान को तेल के बदले मिसाइलें दे रहा है। दोनों के बीच यह दोस्ती ऐसे समय में बढ़ रही है जब जून में ईरान और इज़राइल के बीच 12 दिनों तक चले भीषण युद्ध में ईरान की मिसाइल क्षमता काफी हद तक कमज़ोर हो गई थी। इज़राइल को डर है कि चीन की मदद से ईरान एक बार फिर अपनी मिसाइल क्षमता बढ़ा लेगा।

यूरोपीय खुफिया एजेंसियों को भी हाल के दिनों में चीन-ईरान सहयोग बढ़ने के संकेत मिले हैं। हालाँकि चीन ने अभी तक हथियारों की आपूर्ति की बात स्वीकार नहीं की है, लेकिन उसकी कार्रवाइयों से पता चलता है कि वह ईरान की मिसाइल क्षमताओं को फिर से स्थापित कर रहा है।

पाक में एक बार फिर होगा सैन्य तख्तापलट, PAK सेना प्रमुख की नजर है इस कुर्सी पर! जाने इन रिपोर्ट्स को लेकर फील्ड मार्शल असीम…

Shubahm Srivastava
Published by Shubahm Srivastava

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026