Canada News: बॉलीवुड फ़िल्में देश में ही नहीं दुनियाभर में देखी जाती हैं, आज के दौर में हर कोई बॉलीवुड फिल्मों का दीवाना है. लेकिन कनाडा में कुछ ऐसा हुआ जो दिल दहला देने वाला है. दरअसल, कनाडा में ओकविले फिल्म थिएटर के बाहर दो नकाबपोशो ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. यह घटना 25 सितंबर की है. हालांकि इस घटना का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है कि इस घटना को किसने अंजाम दिया है। वहां के लोगो का कहना है की कनाडा में ख़ास तौर पर भारतीय फिल्मो को निशाना बनाया जा रहा है .
खालिस्तानियों ने घटना को दिया अंजाम?
कुछ भारतीय लोगों का कहना है की इन घटनाओं के पीछे खालिस्तानियों का हाथ हो सकता है. इस घटना को आम मामलो की तरह आधी रात में अंजाम दिया गया और सारा दृश्य वहां के सीसीटीवी में कैद हो गया . मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थिएटर को भारी नुक्सान हुआ. अच्छी बात ये है की इस गोलीबारी में कोई भी व्यक्ति छतिग्रस्त नहीं हुआ। इस मामले में थिएटर के सीईओ का कहना है की इससे पहले भी जब भारतीय फिल्मों को थिएटर में दिखाया गया तो छोटे-छोटे हमले होते ही रहे हैं . दोनों घटनाएं लक्षित हैं ऐसा पुलिस का कहना है . पुलिस इस घटना के बारे में जानकारी एकत्रीत करने में लगी हुई है .
क्या चाहते हैं खालिस्तानी?
मामला यही ख़त्म नहीं हुआ इसके ठीक, एक हफ्ते बाद 2 अक्तूबर को एक संदिग्ध ने फिल्म थिएटर के गेट पर गोलीबारी की. इस दौरान किसी को कानोकान खबर नहीं लगी. सब ये सोचने में लग गए कि आखिरकार ये किसने किया? वहां के कुछ भारतीय लोगो का कहना है की इसके पीछे किसी समूह का हाथ है जो ये चाहते हैं की भारतीय फिल्मो को कनाडा में प्रसारित न होने दिया जाए. इसके अलावा और भी छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम दिया गया है, लेकिन कनाडा की पुलिस अभी तक इन बातों का पता नहीं लगा पाई.
A cinema hall in Canada’s Oakville was set to fire by miscreants. CCTV videos showed them pouring petrol on the theatre’s door and setting it on fire. pic.twitter.com/9vrJyN9Xze
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) October 3, 2025
जानिये क्या बोला थिएटर का CEO
इस घटना के बाद वहां के लोगों को थिएटर में जाने के नाम से डर लगने लगा है। मौजूदा हालात को देखते हुए थिएटर ने एहतियातन दो भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रोक दी है. और अगली भारतीय फिल्म कब तक प्रसारित की जाएगी इसके बारें में भी थिएटर के सीईओ ने कुछ नहीं कहा है. थिएटर के कर्मचारियों का कहना ये है कि हम हार नहीं मानेंगे, लेकिन लोगो की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.
6 महीनों में 6 बड़ी भगदड़ की घटनाओं से दहल उठा भारत, इसके लिए जिम्मेदार कौन?