Home > विदेश > Middle East पर अकेला राज करेगा इजरायल, Netanyahu ने कब्जाई 3 देशों की 420KM जमीन, घट जाएगी मुस्लिम देशों की संख्या!

Middle East पर अकेला राज करेगा इजरायल, Netanyahu ने कब्जाई 3 देशों की 420KM जमीन, घट जाएगी मुस्लिम देशों की संख्या!

Benjamin Netanyahu: इजरायल ने दिसंबर 2024 से सीरिया के दक्षिणी हिस्से में लगभग 400 किलोमीटर के इलाके को बफर जोन घोषित कर दिया है। यह वो इलाका है जो इजरायल से सटा हुआ है।

By: Sohail Rahman | Published: August 5, 2025 3:57:04 PM IST



Middle East: गाजा में हालात बेहद खराब हैं। लोग भुखमरी की कगार पर हैं और कई देश इजरायल पर युद्ध रोकने का दबाव बना रहे हैं। दूसरी ओर, हमास के साथ भी युद्धविराम को लेकर बातचीत चल रही है। और हाल ही में जब फ्रांस और कनाडा जैसे देशों ने फ़िलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने की बात की, तो लगा कि शायद इससे इजरायल पर कुछ दबाव पड़ेगा। लेकिन अब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के एक आदेश ने इन सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

नेतन्याहू ने दी मंजूरी

दरअसल, नेतन्याहू ने मिस्र की सीमा तक गाजा पट्टी पर पूर्ण सैन्य कब्जे को मंजूरी दे दी है। और यह सिर्फ़ गाजा पट्टी की बात नहीं है। खबरों के मुताबिक, पिछले एक साल में इजरायल ने दो और देशों के कई किलोमीटर इलाके पर कब्जा कर लिया है। इजरायल की इन हरकतों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर चिंता जताई जा रही है।

हदें पार कर रहा इजरायल

अल जजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने दिसंबर 2024 से सीरिया के दक्षिणी हिस्से में लगभग 400 किलोमीटर के इलाके को बफर जोन घोषित कर दिया है। यह वो इलाका है जो इजरायल से सटा हुआ है। सीरियाई सरकार इस इलाके पर दोबारा नियंत्रण पाने में नाकाम रही है। इज़राइली सेना यहाँ पूरी तरह तैनात है और गश्त कर रही है। इज़राइल ने इस कदम को अपनी सुरक्षा नीति का हिस्सा बताया है, लेकिन आलोचकों का कहना है कि यह क्षेत्रीय संप्रभुता का सीधा उल्लंघन है।

इजरायल नहीं इस वजह से ईरान की उड़ी नींद, पूरे देश में फैल रही है ये खतरनाक चीज, 50 लाख मुसलमानों पर मंडरा रहा खतरा

लेबनान सीमा के अंदर 5 किलोमीटर तक घुसपैठ

हिजबुल्लाह के खिलाफ अभियान के तहत, इजरायल ने लेबनान सीमा के अंदर 5 किलोमीटर तक के इलाके पर नियंत्रण कर लिया है। इजरायली सेनाएँ यहाँ मौजूद हैं और इलाके में नागरिकों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। इज़राइल इसे एक सुरक्षात्मक कार्रवाई कहता है, लेकिन लेबनान ने इसे अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन बताया है।

फिलिस्तीनी जमीन पर कब्जा

इजरायल ने फिलिस्तीन के 12 किलोमीटर क्षेत्र पर भी कब्ज़ा कर लिया है। इसमें पश्चिमी तट के कई गाँव और इलाके शामिल हैं। इस पूरे विस्तार के दौरान, इजरायल ने फिलिस्तीनी आबादी को पीछे धकेला है, साथ ही नई यहूदी बस्तियों के निर्माण की गति भी तेज़ हुई है। अब इजरायल की नजर गाजा पर है। लगभग 41 किलोमीटर लंबी गाजा पट्टी पर अब तक का सबसे बड़ा सैन्य दबाव बना हुआ है।

जंग में इस्तेमाल की जा रही है भारत में बनी…, ट्रंप के बाद यूक्रेन ने भारत पर लगाया ऐसा आरोप, सुन खौल जाएगा खून

बढ़ रहा इजरायल का क्षेत्रफल

अक्टूबर 2023 में शुरू हुए गाजा युद्ध से पहले, इजरायल का क्षेत्रफल लगभग 22,000 वर्ग किलोमीटर था। लेकिन अगर हम हाल के सैन्य अभियानों और वास्तविक नियंत्रण वाले क्षेत्रों को जोड़ दें, तो इजरायल ने कम से कम 420 किलोमीटर का नया क्षेत्र अपने प्रभाव में ले लिया है। हालाँकि इस कब्जे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिली है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि इजरायली सेना इन इलाकों में मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है।

‘पहले खुद को देखना…’ ट्रंप के रूस से तेल खरीदने वाली धमकी पर भारत ने दिया ऐसा जवाब, अमेरिका से लेकर EU तक मच गया…

Advertisement